Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeNationalसचिन पायलट का क्या होगा रोल? राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कल...

सचिन पायलट का क्या होगा रोल? राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कल हो सकता है फैसला


नई दिल्ली. राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में जारी घमासान के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी के साथ प्रदेश के नेताओं की बड़ी बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होनी है, जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है. हालांकि सीएम अशोक गहलोत के पैर में फ्रेक्चर है, इसलिए वह इस मीटिंग में वर्चुअली जुड़ सकते हैं.

सचिन पायलट की भूमिका पर हो सकता है फैसला
माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी विवाद पर भी चर्चा हो सकती है. बैठक के बाद सचिन पायलट की नई भूमिका के बारे में फैसला सामने आ सकता है. दरअसल सचिन पायलट को लेकर काफी दिनों से उहापोह की स्थिति है. ऐसे में बैठक के बाद उनके भविष्य को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाल के दिनों में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश के नेताओं के साथ लगातार बैठके कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के नेताओं के साथ वह पहले ही अलग-अलग बैठकें कर चुके हैं.

ऐसे में अब सभी की निगाहें राजस्थान पर हैं, क्योंकि कांग्रेस राज्य में सत्ता विरोधी लहर को कम करके बहुमत में बने रहने के लगातार मंथन कर रही है और गहलोत-पायलट के बीच की खींचतान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

बता दें कि वर्ष 2018 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष दिखने लगा था. इसके बाद पायलट वर्ष 2020 में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुली बगावत कर दी थी, जिसके बाद उन्हें राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments