Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeHealthसड़कों के ट्रैफिक का शोर दिल पर करता है सीधा वार, ब्लड...

सड़कों के ट्रैफिक का शोर दिल पर करता है सीधा वार, ब्लड प्रेशर को भी कर देता है हाई, वायु प्रदूषण से खतरा दोगुना


हाइलाइट्स

जिन व्यक्तियों का घर भीड़-भाड़ वाली सड़कों के किनारे होते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर का खतरा ज्यादा होता है.
सड़क पर बीपिंग साउंड, इमरजेंसी सायरन और गाड़ियों के इंजन से निकली आवाज का सीधा संबंध हाई ब्लड प्रेशर से हैं.

High blood pressure linked to traffic noise: डॉक्टरों का मानना है कि हाई ब्लड प्रेशर के लिए अधिकांश मामलों में व्यक्ति की खुद का लाइफस्टाइल और गलत खान पान जिम्मेदार होता है लेकिन अब एक नए शोध में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शोध के मुताबिक जिन व्यक्तियों का घर भीड़-भाड़ वाली सड़कों के किनारे होते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर का खतरा शांत इलाकों में रहने वाले लोगों की तुलना में बहुत ज्यादा होता है. नए अध्ययन में कहा गया है कि सड़क पर बीपिंग साउंड, इमरजेंसी सायरन और गाड़ियों के इंजन से निकली आवाज का सीधा संबंध हाई ब्लड प्रेशर से हैं.

इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर जिंग ह्वांग ने कहा, यह अध्ययन हमारे लिए भी हैरान करने वाला था क्योंकि ट्रैफिक से निकलने वाले शोर हाइपरटेंशन को बढ़ाता है, यह अपने आप में थोड़ा अजीब है. उन्होंने कहा कि बेशक लोग अपने घरों में एयर पोल्यूशन को कंट्रोल कर लेते हैं लेकिन साउंड पोल्यूशन से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है. यानी दिल से संबंधित कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है.

शांत इलाकों में रहने वालों में खतरा कम
ग्लोबल डाइबेट्स कम्यूनिटी की वेबसाइट के मुताबिक इस अध्ययन में अधेड़ उम्र के 2.40 लाख लोगों के की हेल्थ डाटा का विश्लेषण किया गया. इन लोगों में हाई ब्लड प्रेशर की तुलना शांत इलाकों में रहने वाले लोगों से की गई. अध्ययन में पाया गया कि जो लोग बहुत भीड़-भाड़ वाली सड़कों के पास रहते थे और वे लगातार रोड पर गाड़ियों की आवाज को सुनते थे, उनमें शांत इलाकों में रहने वाले लोगों की तुलना में बहुत अधिक हाइपरटेंशन के मामले देखे गए. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जो व्यक्ति लगातार वायु प्रदूषण के संपर्क में रहे, उनमें भी हाइपरटेंशन का खतरा ज्यादा था. प्रोफेसर जिंग ह्वांग ने बताया कि रोड ट्रैफिक का शोर और वायु प्रदूषण दोनों एक साथ हमारे आस-पास मौजदू रहता है. ऐसे में पर्यावरण खतरों के बजाय स्वतंत्र रूप से रोड ट्रैफिक के शोर के खतरों का पता लगाना जरूरी है.

सार्वजनिक स्तर शोर को कम करना जरूरी
सहायक शोधकर्ता जिनदोंग झांग ने बताया कि पहली बार इतने बड़े सैंपल के साथ अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रोड से आ रही आवाज हाई ब्लड प्रेशर के खतरों को बढ़ाता है. उन्होंने कहा यह अध्ययन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि रोड पर होने वाले शोर और वायु प्रदूषण के कारण हार्ट से संबंधित होने वाली जटिलताओं को कम करने के लिए सार्वजनिक स्तर पर प्रयास किया जाए. यह अध्ययन जेएसीसी एडवांस जर्नल में प्रकाशित हुआ है. उन्होंने कहा कि साउंड पोल्यूशन को कम करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-अस्थि-पंजर को खोखला कर देती है 2 घंटे से ज्यादा की सीटिंग, घातक बीमारियां देंगी दस्तक, डॉक्टर से जानें बचाव के उपाय

इसे भी पढ़ें-डायजीन-जेलोसिल, इनो टैबलेट के साथ पीते हैं चाय, बर्बाद हो जाएगा पेट, गैस्ट्रो डॉक्टर से जानें कितनी खतरनाक है ये

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments