Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeWorldसड़क किनारे बैठे थे लोग, तभी अचानक आ गया भूकंप और फिर......

सड़क किनारे बैठे थे लोग, तभी अचानक आ गया भूकंप और फिर… CCTV फुटेज देखकर कांप जाएगी रूह!


ऐप पर पढ़ें

Morocco earthquake video: मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए विनाशकारी भूकंप में 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भूकंप की वजह से ऐतिहासिक मराकेश शहर से लेकर एटलस पर्वत पर स्थित गांवों तक कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई देशों के नेताओं ने मोरक्को को मदद की पेशकश की है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव कर्मी दूरदराज के प्रभावित इलाकों तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। घरों में सो रहे लोग भूकंप आने पर बाहर भागने लगे। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज के दिख रहा है कि लोग देर रात मराकेश शहर की सड़कों पर हैं और इमारतों के अंदर वापस जाने से डर रहे हैं। 

इस भूकंप का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भूकंप कितना भीषण था। वीडियो में कुछ लोग एक बिल्डिंग के बाहर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान भूकंप आ जाता है और बिल्डिंग जोर-जोर से हिलने लगती है। जैसे ही उन्हें धरती हिलने का आभास होता है, तुरंत वहां से भागने लगते हैं। फुटेज में बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह भागते हुए दिखाई देते हैं। कुछ लोग इसी दौरान सड़क पर गिर भी जाते हैं। वीडियो के आखिरी में देखा जा सकता है कि भूकंप इतना जोरदार था कि बिल्डिंग भरभराकर गिर जाती है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह वीडियो बीएनओ न्यूज ने अपलोड किया है, जोकि वायरल हो गया है। अब तक इसे डेढ़ लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

वहीं, भूकंप के बाद एक व्यक्ति ने बताया कि वह पास के एक अपार्टमेंट में जा रहा था, तभी बर्तन और दीवार पर लटकी चीजें गिरने लगीं। एक महिला ने बताया कि ‘तीव्र कंपन’ महसूस करने के बाद वह अपने घर से बाहर निकल आई। एक बच्चे को गोद में लिए हुए एक व्यक्ति ने कहा कि वह भूकंप के झटके के कारण जाग गया। पीले रंग के जैकेट पहने आपात सेवा कर्मी इमारतों के मलबे में दबे जीवित लोगों की तलाश कर रहे थे। मोरक्को की मीडिया ने बताया कि मराकेश शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से शामिल 12वीं सदी की कुतुबिया मस्जिद को नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्षति कितनी हुई है। इसकी 69-मीटर (226-फुट) मीनार को ‘मराकेश की छत’ के रूप में जाना जाता है। मोरक्को वासियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिनमें इमारतें ढहकर मलबे में तब्दील हुई दिख रही हैं और चारों तरफ धूल नजर आ रही है। मराकेश के चारों ओर बनी प्रसिद्ध लाल दीवारों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

मोरक्को के गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कम से कम 820 लोगों की मौत हुई है और इनमें से ज्यादातर मराकेश और भूकंप के केंद्र के पास के पांच प्रांतों से हैं। मंत्रालय के मुताबिक, 672 अन्य घायल हैं, जिनमें 205 की हालत गंभीर हैं। भूकंप के केंद्र के पास स्थित एक शहर के प्रमुख ने मोरक्को की समाचार साइट ‘2एम’ को बताया कि निकटवर्ती शहरों के कई मकान आंशिक रूप से या पूरी तरह ढह गए हैं, कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। तलत एन याकूब शहर के प्रमुख अब्दर्रहीम ऐत दाउद ने बताया कि प्राधिकारी प्रांत में सड़कों को साफ कर रहे हैं, ताकि एम्बुलेंस वहां से गुजर सके और प्रभावित आबादी को सहायता मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि पर्वत पर स्थित गांवों के बीच अत्यधिक दूरी होने के कारण नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप के केंद्र के आसपास के पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सड़क मार्ग अवरूद्ध हो जाने के कारण बचाव अभियान धीमा है। मोरक्को की सेना और आपात सेवा के कर्मी नुकसान से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता की कोशिश कर रही हैं, लेकिन भूकंप के केंद्र के आसपास के पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें वाहनों और चट्टानों के मलबे से अवरुद्ध हो गईं, जिससे बचाव अभियान धीमा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments