Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeSportsसनराइजर्स हैदराबाद का बदल सकता है कप्तान, विश्व चैंपियन खिलाड़ी को मिलेगी...

सनराइजर्स हैदराबाद का बदल सकता है कप्तान, विश्व चैंपियन खिलाड़ी को मिलेगी कमान?


Image Source : TWITTER
Pat Cummins And Rohit Sharma

IPL Auction 2024 SRH: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दुबई में हो रहा है। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी पर पैसों की बरसात कर दी है। ये खिलाड़ी आईपीएल का सबसे महंगा प्लेयर बन गया है। आईपीएल 2024 सीजन के लिए ये प्लेयर सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बन सकता है। इस प्लेयर ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जिताया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में। 

इस खिलाड़ी ने रचा कीर्तिमान 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हुई, लेकिन अंत में बाजी हैदराबाद की टीम के हाथ में लगी। उन्होंने कमिंस को खरीदने के लिए 20 करोड़ 50 लाख रुपये चुकाए। वह आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। 

पिछले सीजन एडेन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। टीम ने सिर्फ चार मुकाबले ही जीते थे और आखिरी पायदान पर रही थी। इसी वजह से अब उन्हें एक नए कप्तान की तलाश थी। अब शायद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसी वजह से पैट कमिंस को सबसे महंगा खरीदा। ताकि वह एक बेहतर कप्तान की तलाश कर सकें। 

ऑस्ट्रेलिया को जिताया वर्ल्ड कप 

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जिताया था। वह मैदान पर शानदार कप्तानी करते हैं। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छी कप्तानी की थी और वह बेहतरीन फील्ड लगाने में माहिर हैं। इसके अलावा वह टी20 क्रिकेट में अहम मौकों पर विकेट चटकाते हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। आईपीएल में 42 मैच खेले हैं। उन्होंने अभी तक 379 रन बनाए हैं और 45 विकेट चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2024 के ऑक्शन में लगी ऐतिहासिक बोली, 20.50 करोड़ में खरीदा गया ये चैंपियन खिलाड़ी

डेरिल मिचेल की खुली किस्मत, CSK ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments