ट्रेविस हेड
आईपीएल 2025 का 41वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इस मैच में हैदराबाद की शुरुआत काफी शर्मनाक देखने को मिली है, जिसमें उनके टॉप-4 बल्लेबाज पावरप्ले खत्म होने से पहले ही पवेलियन लौट गए। वहीं हैदराबाद के साथ आईपीएल में 12 साल बाद एक ऐसी घटना घटी जो उन्होंने साल 2013 में खेले गए सीजन में देखी थी।
पहले चार विकेट 20 से कम स्कोर पर गंवाए
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो सभी को भरोसा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन ट्रेविस बिना खाता खोले आउट हो गए तो वहीं ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में गंवाया जो 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि चौथा विकेट नितीश रेड्डी के रूप में गिरा जो सिर्फ 2 रन बनाने में कामयाब हो सके। हैदराबाद की टीम सिर्फ 13 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। इससे पहले साल 2013 में हुए आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 से कम के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवाए थे। इसमें एक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था, जबकि दूसरा मैच पुणे वारियर्स इंडिया से था।
पावरप्ले में बनाया अपना चौथा सबसे कम स्कोर
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का ये पावरप्ले में चौथा सबसे कम स्कोर है, जिसमें वह पहले 6 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाने में कामयाब हो सके। हैदराबाद का आईपीएल में पहले 6 ओवर्स में सबसे कम स्कोर साल 2022 में हुए सीजन में देखने को मिला था, जब उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 14 रन बनाए थे। वहीं साल 2025 के आईपीएल सीजन को लेकर बात की जाए तो ये अभी तक का सबसे कम पावरप्ले स्कोर है।
ये भी पढ़ें
पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, दो शब्द हो गए सोशल मीडिया पर वायरल
पहलगाम आतंकी हमले के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL को लेकर उठाया बड़ा कदम