Home Life Style सपने में दिखाई देता है शिवलिंग, होने वाला है कुछ खास, जान लें इन संकेतों को, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

सपने में दिखाई देता है शिवलिंग, होने वाला है कुछ खास, जान लें इन संकेतों को, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

0
सपने में दिखाई देता है शिवलिंग, होने वाला है कुछ खास, जान लें इन संकेतों को, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

[ad_1]

Dream Interpretation : मनुष्य को सोते समय सपने दिखाई देना एक बेहद सामान्य प्रक्रिया है, जिन्हें देखकर कई बार आप खुश हो जाते हैं तो वहीं कई बार डरावने सपने आपको बेचैन और चिंतित कर देते हैं. कहते हैं दिन में जो मनुष्य के साथ घटित होता है, वही रात में सपने के रूप में दिखाई देता है. कई बार ऐसे सपने भी दिखाई देते हैं, जो आपको कुछ बड़े संकेत देते हैं. ऐसे सपने जिनके बारे में अपने कभी सोचा भी नहीं होगा, उन्हीं में से एक है सपने में भगवान का दिखाई देना. यदि सपने में आपको पांच भगवान दिखाई देते हैं तो इसका क्या मतलब निकाला जाए, जानेंगे आज के इस आर्टिकल में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

01

सपने में शिवलिंग का दिखाई देना- यदि किसी व्यक्ति को सपने में शिवलिंग दिखाई देता है तो ये सपना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिवलिंग देखने का मतलब है महादेव आपसे प्रसन्न हैं और आपके सभी संकटों को दूर करने वाले हैं. ये सपना आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने वाला भी माना जाता है. Image – Canva

02

सपने में माता दुर्गा का दिखाई देना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक को सपने में माता दुर्गा के दर्शन होते हैं तो वे भाग्यशाली लोगों में गिने जाते हैं. ये सपना संकेत करता है कि आपको पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है. आपके आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं और आपको अनेक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. Image – Canva

03

भगवान गणेश का दिखाई देना- यदि किसी व्यक्ति को सोते समय सपने में भगवान गणेश के दर्शन होते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपना उसे व्यक्ति के लिए शुभ फलदाई माना जाता है. ये सपना संकेत देता है कि आपके लंबे समय से आपके हुए काम पूरे हो सकते हैं. इसके अलावा ये भी माना जाता है कि जीवन में आ रही हर तरह की समस्याएं भी दूर होने का समय आ गया है. Image – Canva

04

देवी सरस्वती का दिखाई देना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय यदि सपने में आपको माता सरस्वती दिखाई देती है तो ये सपना आपके लिए शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब है कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते हैं. कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए आप लंबे समय से प्रयास रख रहे हैं. इसके अलावा जो लोग नौकरी पेशा हैं उनको ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है. Image – Canva

05

भगवान विष्णु का दिखाई देना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आपको सपने में भगवान विष्णु दिखाई देते हैं तो ये भाग्योदय का संकेत माना जाता है. भगवान विष्णु को सपने में देखने के बाद माना जाता है जातक की धीरे-धीरे करके सारी समस्याएं दूर हो जाते हैं और उसे हर क्षेत्र में कामयाबी मिलना आरंभ हो जाता है. Image – Canva

[ad_2]

Source link