Home Life Style सपने में भंडारा देखना शुभ संकेत है या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

सपने में भंडारा देखना शुभ संकेत है या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

0
सपने में भंडारा देखना शुभ संकेत है या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

[ad_1]

हाइलाइट्स

सपने में किसी महल को देखना भी बहुत शुभ माना जाता है.
महल का सपना देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही कहीं ना कहीं से धन प्राप्त होने वाला है.

Dream Interpretation : हम सभी लोग अपने जीवन में सोते समय कई प्रकार के सपने देखते हैं. कुछ लोगों के सपने अच्छे होते हैं और कुछ लोगों को डरावने सपने आते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapn Shastra) के अनुसार सपनों से व्यक्ति के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. इन सपनों से हमे आने वाले समय के लिए कई अच्छे और बुरे संकेत मिलते हैं. ज्यादातर सपने उन लोगों को आते हैं, जिनकी नींद बहुत हल्की होती है. गहरी नींद में सोने वाले लोगों को सपने कम दिखाई देते हैं. हालांकि सपने देखना किसी व्यक्ति के वश में नहीं होता है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमे भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं कि आपको सपने में अगर भंडारा या लंगर दिखाई देता है तो इसका क्या मतलब होता है.

एक तरह का धार्मिक सामुहिक भोजन भंडारा कहलाता है. ये अधिकतर देवी-देवता के हवन, यज्ञ या फिर अनुष्ठान के बाद प्रसाद के रूप में कराया जाता है. हम में से बहुत से लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी भंडारा जरूर खाया होगा, लेकिन यदि सपने में हम भंडारा होते हुए देखते हैं या अपने आप को उस भंडारे में खाना खाते हुए देखते हैं तो इसे स्वप्न शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि सपने में भंडारा देखने से ये आपके आने वाले भविष्य में धन लाभ होने का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें – तिलक लगाते समय किस उंगली का करें प्रयोग? जानें सभी उंगलियों का महत्व

इसी प्रकार सपने में किसी महल को देखना भी बहुत शुभ माना जाता है. महल का सपना देखने का अर्थ है कि आपको जल्द ही कहीं ना कहीं से धन प्राप्त होने वाला है और यह संकेत है कि आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक तंगी भी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें – घर खरीदते समय रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान, खूब फलेगा नया मकान

स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर बहुत सी बातें बताई गई हैं, जिनमें से एक है अपना दांत टूटते हुए देखना. यदि सपने में आप अपना खुद का दांत टूटते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप की दरिद्रता जल्द ही दूर हो जाएगी और आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

[ad_2]

Source link