हाइलाइट्स
सपने में उड़ता हुआ सांप दिखाई देता है तो यह अशुभ सपना माना जाता है.
सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई देता है तो यह सपना शुभ कहलाता है.
Dream Interpretation : वैसे तो सपने देखना एक आम प्रक्रिया, जो हर मनुष्य सोते समय देखता है. किसी को अच्छे तो किसी को बुरे दोनों तरह के सपने दिखाई देते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने के बारे में विस्तार से बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर एक सपना मनुष्य के भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करता है. ये घटनाएं अच्छी-बुरी हो सकती हैं. कई सपने तो ऐसे भी होते हैं, जिनका परिणाम विपरीत निकलता है. जैसे अच्छे सपनों का नकारात्मक और बुरे सपनों का सकारात्मक परिणाम निकलता है. इन्हीं सपनों में से एक है सांप का दिखाई देना. ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं सपने में सांप दिखाई देने के शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में.
1. सपने में सांप का डसना
सपने शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप ने डस लिया या काट लिया है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है. इस सपने का अर्थ होता है कि आपको किसी तरह की परेशानी या फिर समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़े – Basant Panchami 2023: 26 जनवरी को है अबूझ मुहूर्त, मुंडन-विवाह समेत कर सकते हैं ये 5 शुभ काम
2. सपने में मरा हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में मरा हुआ सांप दिखाई देता है तो उसका अर्थ है कि उसके जीवन में अभी तक जो समस्याएं थी वह खत्म होने वाली हैं. उसे परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है.
3. सपने में सांप कर रहा पीछा
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप उसका पीछा करता हुआ दिखाई देता है तो इस सपने को अशुभ सपना माना जाता है. इस तरह का सपना मनुष्य के जीवन में दुखों का आना संकेत देता है.
4. सपने में सफेद सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति को सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई देता है, उसके लिए यह सपना शुभ माना जाता है. ये सपना धन लाभ और तरक्की की तरफ इशारा करता है.
5. सपने में उड़ते हुए सांप को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में उड़ता हुआ सांप दिखाई देता है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है. ये सपना आर्थिक तंगी की तरह संकेत करता है.
यह भी पढ़े – Rahu Ketu Gochar 2023: राहु-केतु चलेंगे उल्टी चाल, 4 राशिवालों की बढ़ेगी परेशानी, आ सकता है आर्थिक संकट
6. सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में सांप और नेवले की लड़ाई करता हुआ दिखाई देता है तो यह एक अशुभ सपना माना जाता है. इसका अर्थ है आने वाले समय में आपको बिना किसी कारण के परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 03:45 IST