ऐप पर पढ़ें
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने सपा को लेकर अब यह दावा किया कि वह भाजपा का नाम नहीं ले तो पार्टी की राजनीति खत्म हो जाएगी। घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि सपा के तमाम बड़े नेता अपने प्रत्याशी की जमानत बचाने के लिए चुनाव प्रचार में उतरे थे। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस सिर्फ भाजपा का नाम लेना बंद कर दें तो इनकी राजनीति ही खत्म हो जाएगी। इनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है।
बुधवार को पार्क रोड स्थित सुभासपा के कैंप कार्यालय पर सपा व बसपा छोड़ आए नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात की। घोसी में सपा की जीत के दावे पर उन्होंने सवाल किया कि यदि सपा जीत रही है तो फिर प्रो. राम गोपाल यादव व शिवपाल यादव गांव-गांव क्यों घूमें। खुद अखिलेश यादव जो कभी उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाते थे वो क्यों गए प्रचार करने।
उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया है। आने वाले समय में प्रदेश की जनता सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाते हुए अखिलेश यादव को इटावा (सैफई) भेजने का काम करेगी। जब से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए में शामिल हुई है सपा को हर जगह हार का डर सताने लगा है।
भूपेंद्र चौधरी ने राजभर से मुलाकात की
लखनऊ। बुधवार की शाम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के पार्क रोड स्थित सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने घोसी उपचुनाव के संभावित नतीजों पर चर्चा की। इसके साथ ही 2024 आम चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।