
[ad_1]
सुबह की शुरुआत अच्छी और खुशनुमा तरीके से हो तो पूरा दिन आसान बन जाता है। वैसे तो सुबह की शुरुआत हर कोई अपने तरीके से करता है। जहां कुछ लोग सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो वहीं कुछ लोग योगा करते हैं। हालांकिृ, एक बात कॉमन है कि सभी सुबह उठने के बाद मोबाइल जरूर चेक करते हैं। अगर ये आदत आपको भी है, और सुबह के समय आप भी अपनों को मोबाइल पर गुड मॉर्निंग विश करते हैं तो यहां देखिए कुछ शानदार मॉर्निंग विशेज हिंदी में-
Good Morning Funny Wishes: हंसी के साथ करवाएं अपनों का दिन स्टार्ट, भेजें ये फनी गुड मॉर्निंग विशेज
सफल रिश्तों का यही उसूल है,
वो सब भूलिए जो फिजूल है।
गुड मॉर्निंग
मुस्कुराएं, कभी अपने लिए,
तो कभी अपनों के लिए।
गुड मॉर्निंग
कल बुरा था,
आज अच्छा आएगा,
वक्त ही तो है,
रुक थोड़ी जाएगा।
गुड मॉर्निंग
अकेले खड़े होने की हिम्मत रखो,
दुनियां ज्ञान देती है, साथ नहीं।
गुड मॉर्निंग
जब आप खुद को तराशते हैं,
तब दुनिया आपको तलाशती है।
गुड मॉर्निंग
एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात जो भी हों,
होठों पर मु्स्कान रखा करो।
गुड मॉर्निंग
खामोशी बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।
गुड मॉर्निंग
विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंजिर तक जाने के लिए।
गुड मॉर्निंग
वो बुलंदी किस काम की जनाब,
कि इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाए।
गुड मॉर्निंग
बातचीत यूं तो शब्द ही है,
लेकिन खुले मन से की जाए तो दिलों के कई मैल मिट जाते हैं।
गुड मॉर्निंग
आप किसी के लिए कुछ अच्छा कर रहे हैं,
तो यकीनन आप के लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
गुड मॉर्निंग
यकीन और उम्मीद लक्ष्य को आसान नहीं,
बल्कि संभव बनाते हैं।
गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग विश करने के लिए भेजें ये शानदार मैसेज, पढ़कर वाकई हो जाएगा दिल खुश
[ad_2]
Source link