Home National सफाईकर्मी ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

सफाईकर्मी ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

0
सफाईकर्मी ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

[ad_1]

Last Updated:

Andhra News: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में तल्लारेवु स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने सफाईकर्मी पर डिलीवरी कराने का आरोप लगाया है.

सफाईकर्मी ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

एआई से निर्मित सांकेतिक तस्वीर.

हाइलाइट्स

  • आंध्र प्रदेश में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत.
  • परिजनों ने सफाईकर्मी पर डिलीवरी कराने का आरोप लगाया.
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने आरोपों को खारिज कर जांच शुरू की.

Andhra News: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के तल्लारेवु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की सुबह एक दुखद घटना घटी. एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी एक सफाईकर्मी ने कराई, क्योंकि उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सफाईकर्मी ने डिलीवरी नहीं कराई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

परिजनों के अनुसार महिला को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार तड़के उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन उस समय कोई डॉक्टर या विशेषज्ञ मौजूद नहीं था. उनका दावा है कि एक सफाईकर्मी ने डिलीवरी की जिम्मेदारी संभाली, जिसके कारण जटिलताएं पैदा हुईं और नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने इसे डॉक्टरों की लापरवाही बताया और अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठाए.

अधिकारियों का आरोप से इनकार

स्वास्थ्य अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है. जिला स्वास्थ्य सेवा समन्वयक डॉ. स्वप्ना ने बताया कि शुक्रवार रात 2 बजे तक अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद थे. घटना के समय एक बाल रोग विशेषज्ञ, दो स्टाफ नर्स और एक सफाईकर्मी ड्यूटी पर थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाईकर्मी प्रशिक्षित जन्म सहायक था, जिसने अचानक डिलीवरी होने पर केवल बच्चे को संभाला, क्योंकि गर्भनाल खिंचने लगी थी. अधिकारियों का कहना है कि डिलीवरी प्रक्रिया में कोई लापरवाही नहीं हुई और स्टाफ ने हालात के अनुसार उचित कदम उठाए.

डॉक्टरों के अनुसार नवजात की मौत मेकोनियम एस्पिरेशन सिंड्रोम के कारण हुई. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें बच्चा जन्म के दौरान या ठीक बाद मल और एम्नियोटिक द्रव का मिश्रण सांस के साथ फेफड़ों में ले लेता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है. बच्चे की हालत बिगड़ने पर ड्यूटी डॉक्टर ने परिजनों को उसे तुरंत काकीनाडा के जनरल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा सुविधाओं की कमी और स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर और संसाधनों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दोषी स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने वादा किया है कि अगर जांच में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच में यह देखा जाएगा कि डिलीवरी प्रक्रिया में प्रोटोकॉल का पालन हुआ या नहीं और सफाईकर्मी की भूमिका क्या थी.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

homenation

सफाईकर्मी ने कराई डिलीवरी, नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

[ad_2]

Source link