हाइलाइट्स
सफेद तौलियों को गर्म पानी में डालकर अलग से साफ करें.
आप इन्हें विनेगर और बेकिंग सोडा के घोल में साफ करें.
White Towel Cleaning Tips: सफेद कपड़ों को दाग से बचाना आसान काम नहीं होता. खासतौर पर अगर आप सफाई के लिए सफेद कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें साफ सुथरा रखना असंभव हो जाता है. खासतौर पर अगर आपके पास सफेद तौलिया है और आप उसका रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन्हें अधिक दिनों तक नया जैसा रखना काफी मुश्किल काम होता है. इनके इस्तेमाल से ये मटमौले हो जाते हैं और साफ करने के बाद भी इनकी चमक और सॉफ्टनेस कहीं गायब हो जाती है. लेकिन अगर आप सिर्फ सफाई ना कर पाने की वजह से सफेद तौलियों का इस्तेमाल नही करते हैं तो यह भी सही नहीं है. हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने सफेद तौलिये को होटलों में मिलने वाले टॉवल की तरह साफ सुथरा किस तरह रख सकते हैं.
सफेद तौलिए को इस तरह रखें सफेद और मुलायम
-जब भी आप अपने सफेद टॉवल को मशीन में साफ करें तो ध्यान रखें कि मशीन में एक साथ अधिक कपड़े ना डाले गए हों. अगर इसमें बहुत अधिक कपड़े रहेंगे तो गंदगी आसानी से साफ नहीं होगी.
-जब भी सफेद टॉवल को साफ करें तो इसे मशीन में 60 से 140 डिग्री टेम्परेचर में सेटकर ही साफ करें. आप चाहें तो इसे उबले पानी में कुछ देर छोड़ सकते हैं.
-साफ करने के बाद अगर आप फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा ना करें. इनमें मौजूद कैमिकल बार बार कपड़ों में जाकर इनकी सॉफ्टनेस को कम कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: आम को घर पर करना है लम्बे समय तक स्टोर, अपनाएं 5 आसान तरीके, फ्रेशनेस भी रहेगी बरकरार
-फैब्रिक कंडीशनर की बजाय आप व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक नेचुरल कंडीशनर है और ये कपड़ों को डिस्इन्फेक्ट भी आसानी से करता है.
-इन्हें ड्राई करने के लिए मशीन में ड्राई बॉल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से इनकी सॉफ्टनेस बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: स्विच बोर्ड हो गए हैं काले-गंदे और चिकने, 5 तरीकों की लें मदद, चुटकियों में हो जाएंगे नए जैसे क्लीन
काम की हैं ये बातें
-हमेशा हाई क्वालिटी का टॉवल ही खरीदें और कम से कम डिटर्जेंट में इसे साफ करें.
–दाग लगते ही इन्हें साफ करने में देरी ना करें और तुरंत पानी में डुबो दें.
–पोटैशियम परमैग्नेट एक कैमिकल ऑक्सीडाई है जिसे होटल के तौलियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
–धुलने के बाद एक बड़े से टब में पानी भरें और इसमें बेकिंग सोडा, लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और इसमें छोड़ दें.
–अधिक दाग लगी हो तो आप इस मिश्रण में टॉवल को कुछ देर उबाल लें. फिर अच्छी तरह से ठंडे पानी में खंगाल लें.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 18:13 IST