Home Tech & Gadget सबकी उड़ी नींद! तीन गुना सस्ते में AirPods ला रही है ऐपल, इतनी होगी कीमत

सबकी उड़ी नींद! तीन गुना सस्ते में AirPods ला रही है ऐपल, इतनी होगी कीमत

0
सबकी उड़ी नींद! तीन गुना सस्ते में AirPods ला रही है ऐपल, इतनी होगी कीमत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple के पास ऑडियो प्रोडक्ट्स का बड़ा मार्केट शेयर है और इसके AirPods हिट हैं। इकलौती परेशानी यह है कि प्रीमियम प्रोडक्ट होने के चलते एयरपॉड्स की कीमत ज्यादा है और इन्हें हर कोई नहीं खरीद सकता। अब सामने आया है कि कंपनी कम कीमत पर AirPods Lite लॉन्च करने वाली है, जिन्हें प्रीमियम के बजाय अफॉर्डेबल सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। 

 ऐपल अपनी AirPods रेंज के कई मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है लेकिन सभी को प्रीमियम ऑडियो सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। हालांकि, अब ऐपल की कोशिश इसका AirPods यूजरबेस बढ़ाने की है और कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने इकोसिस्टम का हिस्सा बनाना चाहती है। यही वजह है कि नए AirPods Lite को बेहद कम कीमत पर उतारा जाएगा और इनकी कीमत से जुड़े संकेत भी मिले हैं।

33,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है iPhone 14, नया आईफोन सस्ता तो पुराना क्यों खरीदना?

कब लॉन्च होंगे सस्ते Apple AirPods? 

जानी-मानी ऐपल एनालिस्ट मिंग ची-कुओ ने बताया है कि ऐपल की योजना आने वाले दिनों में दो नए AirPods मॉडल लॉन्च करने की है, हालांकि इन दोनों को ही इस साल नहीं लॉन्च किया जाएगा। मिंग की मानें तो अफॉर्डेबल प्राइस पर स्टैंडर्ड AirPods का एक टोन्ड-डाउन वर्जन अगले साल 2024 में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा सेकेंड जेनरेशन AirPods Max ओवर-इयर हेडफोन्स को साल 2024 के आखिर या फिर 2025 की शुरुआत में मार्केट में उतारा जाएगा। 

मौजूदा AirPods से तीन गुना कम कीमत

नए AirPods Lite की कीमत कितनी होगी, इससे जुड़ा आंकड़ा भी एनालिस्ट ने शेयर किया है। उनका मानना है कि सस्ते AirPods को कंपनी 99 डॉलर के करीब कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनाएगी। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 8,000 रुपये के करीब है, जो मौजूदा AirPods Pro (2nd Gen) के तीन गुने से भी कम है। भारत में अभी AirPods की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक जाती है।

केवल 1,490 रुपये में खरीदें AirPods Pro, पहली बार करीब 20,000 रुपये की छूट

अन्य सस्ते TWS बड्स की हो जाएगी छुट्टी

ग्लोबल मार्केट में AirPods बेशक महंगे हों, लेकिन उसके जैसे फीचर्स ऑफर करने वाले ढेरों TWS बड्स खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलता है। हालांकि, क्वॉलिटी से लेकर ऑडियो अनुभव के मामले में इनमें से कोई भी Apple AirPods के सामने नहीं टिकते। सस्ते AirPods मार्केट में आने से इनके मौजूदा यूजरबेस को बड़ा खतरा है और ग्राहक ऐपल का प्रोडक्ट खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे। फिलहाल नए ऐपल ऑडियो प्रोडक्ट के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

[ad_2]

Source link