Home Tech & Gadget सबकी जेब में होगा Samsung का यह 5G फोन, अमेजन पर चौंकाने वाला ऑफर

सबकी जेब में होगा Samsung का यह 5G फोन, अमेजन पर चौंकाने वाला ऑफर

0
सबकी जेब में होगा Samsung का यह 5G फोन, अमेजन पर चौंकाने वाला ऑफर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अमेजन इंडिया पर धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। इस डील में आप सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी A सीरीज के धांसू फोन Samsung Galaxy A14 5G को असल कीमत से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 20,999 रुपये है। डील में यह डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में सैमसंग के इस फोन की कीमत को आप 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं।

फोन को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 16,250 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। आप इस फोन को 860 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कंपनी इस फोन में 2.4GHz का पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे रही है। डिस्प्ले के मामले में भी यह डिवाइस शानदार है। इसमें आपको 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। 

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI Core 5.0 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 3 vs iQOO Neo 7 Pro: एक हजार रुपये ज्यादा में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

(Photo: vatvostudio)

[ad_2]

Source link