Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeHealthसबके लिए सही नहीं है घी का सेवन, इन लोगों को खासतौर...

सबके लिए सही नहीं है घी का सेवन, इन लोगों को खासतौर पर रखना चाहिए परहेज


हाइलाइट्स

घी से मेमोरी पावर को भी बढ़ाया जा सकता है. घी के सेवन से पाचन संबंधी प्रक्रियाओं में भी सुधार किया जा सकता है
किसी भी तरह के बुखार में घी का सेवन नहीं करना चाहिए. खासकर यदि सीजनल बुखार में.

Ghee side effect: भारत में भोजन का स्वाद घी के बिना अधूरा है. किचन में कुछ भी बने उसके उपर घी को होना जरूरी होता है. घी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि आयुर्वेद में घी के कई फायदे बताए गए हैं. आयुर्वेद की एक्सपर्ट डॉ रेखा भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर घी के कई फायदे बताए हैं. उन्होंने कहा है कि घी का नियमित सेवन करने से उम्र का असर कम होता है. यानी घी एंटी एजिंग का काम करता है. इसके साथ ही घी आंख की हेल्थ में फायदेमंद है. वही घी से मेमोरी पावर को भी बढ़ाया जा सकता है. घी के सेवन से पाचन संबंधी प्रक्रियाओं में भी सुधार किया जा सकता है. घी स्किन के लिए भी शानदार है. इतने सारे फायदे के बावजूद घी के कुछ साइड इफेक्ट भी हैं. इसलिए कुछ परिस्थितियों में घी का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है.

इसे भी पढ़ें-सर्दी में दाढ़ी को होती है खास केयर की जरूरत, इन टिप्स की मदद से स्टाइलिश बनाएं दाढ़ी

इन परिस्थितियों में घी का सेवन नहीं करना चाहिए
डॉ रेखा भारद्वाज ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि हर व्यक्ति का शरीर भोजन के साथ अलग-अलग तरह से ट्यून करता है. इसलिए जरूरी नहीं कि जो फूड किसी को फायदा देता है वह किसी दूसरे को फायदा ही देगा. इसलिए परिस्थितियों के अनुसार फूड का सेवन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमेशा याद रखें कि कोई चीज किसी को सूट कर गया तो वह आपको भी सूट करेगा. इसलिए कुछ परिस्थितियों में घी का सेवन नुकसानदेह हो सकता है.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments