ऐप पर पढ़ें
Tecno Spark 10 5G at Discount: स्मार्टफोन के स्लो हो जाने से फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स बेकार हो जाते हैं। यही वजह है कि आजकल हर कोई एक बेहतर रैम और स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपको बता रहे हैं Tecno के 16GB और 50MP कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में जिसको आप डिस्काउंट के बाद 13,000 रुपए में खरीद सकते हैं।
Airtel यूजर्स को बड़ा झटका! अब ₹400 से कम के इस प्लान के साथ नहीं मिलेगा Disney+ Hotstar
Tecno Spark 10 5G को यहां से ऐसे खरीदें शानदार डिस्काउंट पर
ये स्पेशल डिस्काउंट रिलायंस डिजिटल पर मिल रहा है। स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ में बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Tecno Spark 10 5G के 8GB इंस्टॉल्ड रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल का एमआरपी 15,999 रुपये है लेकिन रिलायंस डिजिटल इसे 13 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में बेच रहा है। फोन को और भी सस्ते में खरीदने के लिए आप किसी भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1,500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। जिसके बाद फोन की कीमत 12,500 रुपए हो जाएगी।
Oppo के 5G फोन की पहली सेल आज, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, सिर्फ ₹2963 में ऐसे खरीदें
Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया है, जिसके साथ कुल रैम 16GB हो जाती है। 50MP डुअल रियर कैमरा के अलावा इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।