ऐप पर पढ़ें
हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करने वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) के पोर्टफोलियो में आपके लिए कई शानदार ऑपशन मौजूद हैं। कंपनी के 1499 और 2499 रुपये वाले प्लान इन्हीं में से एक हैं। इनमें कंपनी 500Mbps तक की स्पीड ऑफर कर रही है। अगर आपको और तेज इंटरनेट स्पीड चाहिए तो आप 3,999 रुपये वाले प्लान को भी देख सकते हैं। इसमें कंपनी 1Gbps तक की स्पीड दे रही है। हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा इन प्लान्स में नेटफ्लिक्स के अलावा दूसरे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में।
1499 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो फाइबर के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। अगर आप इस प्लान को सब्सक्राइब कराते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 के साथ कई दूसरे ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। यह प्लान 550 से ज्यादा टीवी चैनल भी ऑफर करता है।
2499 रुपये वाला प्लान
जियो फाइबर के इस प्लान में 500Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड दी जा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। 550 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ आने वाले इस प्लान में फ्री कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड के साथ अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव के साथ दूसरे पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
3999 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लाना 1Gbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में आपको फ्री वॉइस कॉलिंग और 550 से ज्यादा ऑन-डिमांड टीवी चैनल मिलेंगे। यह प्लान नेटफ्लिक्स प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।