चाइनीज टेक कंपनी अपना अगला पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करने को तैयार है और इसे टीज कर रही है। डिवाइस Qualcomm के लेटेस्ट और सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा और इसकी कोशिश साल 2023 में फ्लैगशिप फोन मार्केट में अपना मजबूत दावा पेश करने की होगी। वनप्लस की पहचान ही प्रीमियम डिवाइसेज के चलते है और कंपनी इस डिवाइस में बेस्ट स्पेसिफिकेशंस देना चाहेगी।
OnLeaks ने GadgetGang के साथ मिलकर अब OnePlus 11 की ‘आधिकारिक’ तस्वीर और रेंडर्स शेयर किए हैं। इस इमेज से सामने आया है कि नए फोन में बड़ा सा कैमरा हंप देखने को मिलेगा और यह सेमीसर्कल जैसा दिखेगा। यह बंप ग्लॉसी फिनिश के साथ मिल सकता है, जैसा इससे पहले OnePlus 10 Pro के बैक पैनल पर देखने को मिला था। बैक पैनल पर Hasselblad की ब्रैंडिंग भी दिख रही है और बाईं ओर पावर बटन के साथ अलर्ट स्लाइडर भी मिल सकता है।
OnePlus Nord Watch पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, यहां से खरीदें
इतनी हो सकती है नए OnePlus 11 की कीमत
टेक कंपनी अपने OnePlus 11 स्मार्टफोन को चीन में अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद ही यह फोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि भारत में इस फोन की कीमत 43,490 रुपये रखी जा सकती है। रेंडर्स से पुष्टि हुई है कि यह फोन मैट ब्लैक और ग्लॉसी ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जाएगा।
ऐसे होंगे OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 16GB तक रैम और 256 तक इंटरनल स्टोरेज मिलेग। इसका 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस डिस्प्ले के पंच-होल में 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। रियर पैनल पर 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के अलावा 48MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।
10,000 रुपये से कम कीमत में OnePlus Smart TV खरीदें, मिल रहा डिस्काउंट
दमदार ऑडियो अनुभव के लिए फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5G के अलावा WiFi 6E, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी इसमें मिल सकती है। फोन की 5000mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।