ऐप पर पढ़ें
वनप्लस का पावरफुल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, अमेजन की प्राइम डे सेल आपके लिए ही है। 16 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में आप कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक OnePlus Nord 3 5G के 16जीबी वाले वेरिएंट को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की कीमत 37,998 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 36,650 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला यह बंपर डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
ऑफर में फोन खरीदने वाले यूजर्स को वनप्लस नॉर्ड TWS बड्स फ्री मिलेंगे। फ्री बड्स ऑफर स्टॉक रहने तक उपलब्ध रहेगा। फोन खरीदने के लिए चेकआउट करने वक्त यह ऑफर ऑटोमैटिकली अप्लाई हो जाएगा। SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 750 रुपये तक का एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा। आप वनप्लस के इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 6.74 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1450 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। फोन 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali-G719 MP10 GPU के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस में फोन एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सामने आई Infinix के ट्रांसपेरेंट फोन की पहली तस्वीर; फीचर्स भी तगड़े
ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 6 (802.11ax), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 5G, 4G VoLTE, एनएफसी, यूएसबी टाइप C पोर्ट और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा दमदार साउंड के लिए इस टीवी में आपको डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।