Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसबसे बड़े OnePlus TV पर 66 हजार रुपये की सबसे बड़ी छूट,...

सबसे बड़े OnePlus TV पर 66 हजार रुपये की सबसे बड़ी छूट, होली से पहले करें प्री-बुकिंग; फिर मौका नहीं मिलेगा


प्रीमियम टेक कंपनी OnePlus के पास ना सिर्फ बड़ा स्मार्टफोन मार्केट शेयर है, बल्कि इसकी स्मार्ट टीवी रेंज भी खूब पसंद की जा रही है। कंपनी ने बीते दिनों सबसे बड़ी 65 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी OnePlus 65 inch Q Series TV भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे 10 मार्च को सभी ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा। आधिकारिक रिलीज से पहले इस टीवी के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसपर बंपर छूट मिल रही है। 

मार्केट में रिलीज होने से पहले ही किसी प्रोडक्ट पर इतना बड़ा डिस्काउंट हर रोज देखने को नहीं मिलता और शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर OnePlus 65 inch Q Series TV बंपर फ्लैट डिस्काउंट पर लिस्टेड है। ‘डील ऑफ द डे’ के चलते इस टीवी पर 60,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। नया टीवी नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। 

महंगे OnePlus 11 के मुकाबले सस्ता OnePlus 11R खरीदना हो सकता है बेहतर फैसला, जानें वजह

सबसे बड़ी छूट पर प्री-ऑर्डर करें OnePlus TV

OnePlus 65 inch Q Series TV का अमेजन की वेबसाइट पर ओरिजनल प्राइस 1,59,999 रुपये दिखा रहा है। हालांकि, 38 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह टीवी 99,999 रुपये कीमत पर खरीदने का विकल्प दिया गया है। ICICI Bank Credit Card से इस टीवी के लिए भुगतान करने वालों को 6,000 रुपये की छूट अलग से मिल रही है। इसे प्री-ऑर्डर करने की स्थिति में सेल शुरू होते ही सबसे पहले आपको प्रोडक्ट की डिलिवरी मिलेगी। 

ऐसे हैं OnePlus 65 inch Q Series TV के फीचर्स

वनप्लस के नए टीवी में 65 इंच का डिस्प्ले 4K Ultra HD (3840×2160 पिक्सल) रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। यह डिस्प्ले 1200nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट इसमें दिया गया है। OnePlus 65 inch Q Series TV में तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, डुअल बैंड WiFi और Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। ऑडियो अनुभव बेहतरीन हो इसके लिए यूजर्स को 70W का कुल आउटपुट हॉरिजन साउंडबार के साथ मिलता है, जिसे Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। 

18,000 रुपये से कम में 40 इंच स्क्रीन वाला OnePlus Smart TV, बंपर छूट पर खरीदें

स्मार्ट टीवी फीचर्स की बात करें तो इसमें Google TV सॉफ्टवेयर के अलावा हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, NFC कास्ट और OnePlus Connect 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं। अलेक्सा के अलावा यह टीवी गूगल असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है और इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का विकल्प भी मिल जाता है। नया OnePlus TV जिन OTT प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है, उनमें Netflix, Prime Video, Zee5, Oxygen Play, Eros Now, JioCinema, SonyLiv, Youtube, Hungama और Disney+ Hotstar जैसे नाम शामिल हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments