[ad_1]
Last Updated:
Guru Rashi Parivartan May 2025: मई में गुरु अतिचारी चाल चलकर राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु की अतिचारी चाल शुभ नहीं होती. इससे खासकर तीन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. जानें …और पढ़ें

हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी राशि परिवर्तन करता है. सभी ग्रहों का महत्व भी अलग-अलग है. जब भी कोई ग्रह किसी राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. किसी राशि के ऊपर सकारात्मक तो किसी के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

वहीं कुछ दिनों में देवगुरु बृहस्पति भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वैसे तो बृहस्पति के राशि परिवर्तन करने से ज्यादातर राशियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है. लेकिन, इस बार कुछ उल्टा होने वाला है. जिस वजह से कई राशियों को सावधान रहने की जरूरत होगी.

इस बार गुरु सामान्य चल में राशि परिवर्तन नहीं करने वाले हैं, यानी जब गुरु राशि परिवर्तन करेंगे तो वह अतिचारी होंगे. गुरु सामान्य गति से ज्यादा गति में चलकर राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसे शुभ नहीं माना जाता है. इसका प्रभाव कई राशियों पर नकारात्मक पड़ सकता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि वर्तमान में गुरु वृषभ राशि में विराजमान हैं. 14 मई को वृषभ से निकलकर अतिचारी चाल में मिथुन राशि में गोचर करने वाले हैं. गुरु का मिथुन राशि में गोचर और अतिचारी चाल चार राशियों के लिए शुभ नहीं रहने वाली.

गुरु की अतिचारी चाल का मेष राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. जीवन में कई तरह की स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है. शरीर आलस्य भरा रहेगा. कार्य में पूरा ना होने की वजह से चिड़चिड़ापन हो सकता है. मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती है. यहां तक की किसी से कर्ज भी लेने की नौबत आ सकती है.

मकर राशि के जातकों को भी नकारात्मक प्रभाव से जूझना पड़ सकता है. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनता हुआ बिगड़ जाएगा. परिवार में भाई-बहन, पिता आदि से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. गुस्सा एवं चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें.

कुंभ राशि के जातकों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. खर्च में बढ़ोतरी होने वाली है. कार्यक्षेत्र में मतभेद हो सकता है. अनजान लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. धन हानिक के भी योग बन रहे हैं. बिना विचार खर्च या इन्वेस्ट न करें. शेयर बाजार में सावधान रहें.
[ad_2]
Source link