Home Tech & Gadget सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड: 329 रुपये में तेज इंटरनेट स्पीड, 1000GB डेटा और फ्री कॉल

सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड: 329 रुपये में तेज इंटरनेट स्पीड, 1000GB डेटा और फ्री कॉल

0
सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड: 329 रुपये में तेज इंटरनेट स्पीड, 1000GB डेटा और फ्री कॉल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अगर आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि किस कंपनी से कनेक्शन लिया जाए वो भी सबसे कम कीमत में, तो यह खबर आपके लिए है। लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को मोबाइल सर्विसेस के अलावा ब्रॉडबैंड सर्विसेस प्रदान कर रही है, ऐसे में ग्राहकों के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किस कंपनी का प्लान लिया जाए। आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो Jio और Airtel से भी सस्ता है। हम बात कर रहे हैं BSNL के 329 रुपये वाले प्लान की। चलिए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान में क्या-क्या मिलता है…

तेज इंटरनेट स्पीड, डेटा और फ्री कॉलिंग

बीएसएनएल भारत फाइबर के पास भारत में सबसे अच्छा और सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान है। बीएसएनएल के सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 329 रुपये प्रति माह है और यह 1TB (1000GB) मंथली डेटा और 20 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। मंथली डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटाकर 4 Mbps रह जाती है। 

प्लान में ग्राहकों को एक फ्री फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन भी मिलता है। यानी ग्राहकों को फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन के लिए भी कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को ही खरीदना होगा। प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्स पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलते हैं।

लग गई लॉटरी, Airtel और Jio ग्राहकों को रोज मिलेगा 3GB 5G डेटा; देखें ये पैसा वसूल प्लान

इतनी है एयरटेल-जियो के सस्ते ब्राॉडबैंड प्लान की कीमत

बता दें कि Airtel का सबसे सस्ता ब्राॉडबैंड प्लान 499 रुपये का है। इसे बेसिक प्लान भी कहा जाता है। इसमें ग्राहकों को 40 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा (3300GB तक) और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलते हैं। Jio का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 399 रुपये का है और इसमें 30 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

(नोट- ऊपर बताई सभी प्लान की कीमतों में 18% टैक्स भी लगेगा।)

 


(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)

[ad_2]

Source link