Home Tech & Gadget सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में 50GB फ्री डेटा, 2 रुपये में साल भर सोनी लिव और जी5 का मजा

सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में 50GB फ्री डेटा, 2 रुपये में साल भर सोनी लिव और जी5 का मजा

0
सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान में 50GB फ्री डेटा, 2 रुपये में साल भर सोनी लिव और जी5 का मजा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड प्लान्स के साथ कई धांसू पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही हैं। सस्ते प्लान्स की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान से रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) को पीछे छोड़ दिया है। वोडाफोन-आइडिया के पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 401 रुपये से होती है। वहीं, जियो और एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का है। वोडाफोन-आइडिया का प्लान बाकी दोनों कंपनियों से 2 रुपये महंगा है, लेकिन इसके बदले कंपनी इसमें सोनी लिव और जी5 के सब्सक्रिप्शन के साथ 50जीबी फ्री डेटा दे रही है। आइए जानते हैं तीनों कंपनियों के प्लान में क्या बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।

वोडाफोन-आइडिया का 401 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान ज्यादा डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। इस प्लान में कंपनी टोटल 50जीबी डेटा दे रही है अगर इस प्लान को आप ऑनलाइन सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको 50जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा। प्लान की खास बात है कि इसमें रोज 6 घंटे (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) बिना किसी अडिशनल चार्ज अनलिमिटेड डेटा भी दिया जा रहा है। 200जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आने वाले इस प्लान में हर महीने 3 हजार एसएमएस और फ्री कॉलिंग भी मिलेगी।

प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी देता है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको 12 महीने के लिए 599 रुपये की कीमत वाला सोनी लिव मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। साथ ही कंपनी इसमें जी5 प्रीमियम का भी ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा यह प्लान Vi movies & TV ऐप का भी वीआईपी ऐक्सेस देता है। 

जियो का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

जियो के इस प्लान में आपको बिल साइकिल में इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 75जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 3 अडिशनल सिम के साथ आता है। कंपनी अडिशनल यूजर्स को अलग से 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1जीबी डेटा के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे। एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा बेनिफिट भी दिया जा रहा है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐर्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 

50MP कैमरे वाला सैमसंग का 5G फोन हुआ सस्ता, कीमत कर देगी हैरान

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह पोस्टपेड प्लान डेटा के मामले में बाकी दोनों कंपनियों से काफी पीछे है। इसमें आपको टोटल 40जीबी मंथली डेटा मिलेगा। यह प्लान 200जीबी तक डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में Xstream Mobile Pack शामिल है।

(Photo: Freepik)

[ad_2]

Source link