Friday, May 16, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसबसे सस्ते मिल रहे ये स्मार्ट टीवी! OnePlus, Sony और LG के...

सबसे सस्ते मिल रहे ये स्मार्ट टीवी! OnePlus, Sony और LG के मॉडल्स पर 60 पर्सेंट तक डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Amazon Blockbuster Value Days Sale चल रही है, जिसमें छोटे-बड़े ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल के दौरान बेहतरीन मौका बड़ी स्क्रीन वाले 4K स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर भी मिल रहा है। 17 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल के दौरान नया टीवी खरीदने का मौका आप बिल्कुल नहीं गंवाना चाहेंगे। सेल में बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा SBI कार्ड्स से भुगतान करने वालों को 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट का फायदा मिल रहा है। आप नीचे दी गईं बेस्ट डील्स में से अपने लिए चुन सकते हैं। 

Redmi 32 Inch Android Smart TV

शाओमी रेडमी सीरीज का यह टीवी आधे से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और 52 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद सेल में इसकी कीमत 11,999 रुपये रह गई है। Redmi Smart TV में 15 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट देखने का विकल्प मिलता है और प्रीमियम डिजाइन वाला टीवी 30 से ज्यादा OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है। 

Samsung 32 Inch Wondertainment Series Smart TV

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के इस बड़ी स्क्रीन वाले टीवी पर 45 पर्सेंट का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस टीवी में अल्ट्रा क्लीन व्यू के अलावा हाई-क्वॉलिटी विजुअल्स दिखते हैं और इमेज डिस्ट्रॉर्शन जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। सेल के दौरान इसे केवल 12,490 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

सबसे सस्ते में आ गया 65 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी, कीमत आपको खुश कर देगी

OnePlus 55 inch Y Series 4K Ultra HD Smart TV

स्मार्ट टीवी मार्केट में प्रीमियम हार्डवेयर और परफॉर्मेंस के साथ वनप्लस ने पहले ही अपनी पहचान बनाई है। कंपनी के 55 इंच स्क्रीन साइज वाले बड़े टीवी पर 24 पर्सेंट की बचत सेल के दौरान की जा सकती है। इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स के साथ मल्टी-कनेक्टिविटी फीचर मिल जाता है। इस टीवी को एकसाथ सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल से कनेक्ट किया जा सकता है। टीवी में USB डिवाइसेज और हार्ड ड्राइव्स कनेक्ट करने के लिए दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसकी कीमत घटकर 37,999 रुपये रह गई है। 

Sony Bravia 50 inch 4K Ultra HD Smart LED Google TV 

अमेजन सेल में सोनी के इस बड़े टीवी पर 39 पर्सेंट डिस्काउंट मिल रहा है और इसे ग्राहक 51,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिल जाता है और गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करने के चलते यह ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर अनुभव देता है। इसमें पसंदीदा गेम्स और वीडियोज कास्ट करने के लिए क्रोमकास्ट कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। 

घर में सिनेमा हॉल बना देगा शाओमी का बड़ा टीवी, कीमत हुई 20,000 रुपये से कम

Sony Bravia 55 inch 4K Ultra HD Smart LED Google TV

सोनी ब्राविया सीरीज के इस बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी पर 42 पर्सेंट की छूट सेल में मिल रही है। यह सोनी स्मार्ट टीवी 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं। यह टीवी प्रीमियम डिजाइन के साथ हाई-एंड सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देता है। इस टीवी की कीमत डिस्काउंट के बाद 57,990 रुपये हो गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments