Home Tech & Gadget सबसे सस्ते में आ गया 65 इंच स्क्रीन वाला 4K Smart TV, कीमत देखकर खुश हो जाएंगे आप

सबसे सस्ते में आ गया 65 इंच स्क्रीन वाला 4K Smart TV, कीमत देखकर खुश हो जाएंगे आप

0
सबसे सस्ते में आ गया 65 इंच स्क्रीन वाला 4K Smart TV, कीमत देखकर खुश हो जाएंगे आप

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अपने लिविंग रूम को सिनेमा हॉल में बदलना चाहते हों तो बेहद कम कीमत पर फ्रेंच कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Thomson की ओर से लॉन्च किए गए 65 इंच गूगल टीवी की कीमत सुनकर खुश हो जाएंगे। कंपनी ने नए टीवी को अपनी मौजूदा Oath Pro Max सीरीज का हिस्सा बनाया है। नए टीवी को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा और ग्राहक इसे 13 अप्रैल से शुरू हो रही Summer Saving Days Sale में खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 13 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगी। 

कंपनी ने बताया है कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का हिस्सा बनते हुए भारत में Thomson का एक्सक्लूसिव ब्रैंड लाइसेंसी SPPL पहला भारतीय मैन्युफैक्चरर बन गया है, जो देश में गूगल लाइसेंस्ड टीवी मैन्युफैक्चर कर रहा है। कंपनी का दावा है कि नए टीवी के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्ट टीवी अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है और फ्रेमलेस हार्डवेयर से लेकर ऑप्टमाइज्ड स्मूद सॉफ्टवेयर के साथ नया टीवी मॉडल शानदार परफॉर्मेंस देगा। इसके साथ कंपनी का फोकस यूजर्स को पर्सनलाइज्ड कंटेंट दिखाने पर है।

घर में सिनेमा हॉल बना देगा बड़ा Xiaomi Smart TV, अब कीमत 20,000 रुपये से कम

ऐसे हैं नए Thomson स्मार्ट टीवी के फीचर्स

65 इंच स्क्रीन साइज वाले नए स्मार्ट टीवी में यूजर्स को Google TV, Dolby Digital और Dolby Atmos जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस मॉडल में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। Thomson 65 इंच Google TV पूरी तरह फ्रेमलेस है और इसमें Dolby Vision HDR 10+, Dolby Atmos और Dolby Digital Plus के अलावा DTS TrueSurround का सपोर्ट भी मिलता है। बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए नए टीवी में 40W Dolby Audio स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं। डुअल बैंड WiFi के साथ इसमें बेहतरीन इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है। 

अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो नए टीवी में Thomson ने तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए हैं और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिल जाती है। टीवी का IPS डिस्प्ले 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसके दोनों स्पीकर्स स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स, मूवी और म्यूजिक जैसे साउंड मोड्स भी देते हैं। साथ ही 1000 से ज्यादा ऐप्स के लिए इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और AirPlay  का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में डिजिटल नॉइस फिल्टर के साथ क्लियर ऑडियो सुनाई देता है। Google TV प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के चलते इसमें 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

40 इंच स्क्रीन वाले OnePlus Smart TV पर 10,000 रुपये की सीधी छूट, यहां से खरीदें

इतनी रखी गई है नए Thomson टीवी की कीमत

Thomson के नए 65 इंच Oath Pro Max TV को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा और इसकी कीमत भारत में 43,999 रुपये रखी गई है। एलॉय स्टैंड वाले इस टीवी का कलर रोज गोल्ड है और इसमें बेजल-लेस और एयरस्लिम डिजाइन दिया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसे अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। 

[ad_2]

Source link