Home Tech & Gadget सबसे सस्ते में बेस्ट वायरलेस इयरबड्स सुनाएंगे म्यूजिक, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

सबसे सस्ते में बेस्ट वायरलेस इयरबड्स सुनाएंगे म्यूजिक, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

0
सबसे सस्ते में बेस्ट वायरलेस इयरबड्स सुनाएंगे म्यूजिक, इन टॉप-5 मॉडल्स में से चुनें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

वायरलेस TWS इयरबड्स अब सिर्फ जरूरत ही नहीं, नया ट्रेंड भी बन चुके हैं। वह वक्त चला गया, जब दमदार बैटरी लाइफ और बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस वाले वायरलेस इयरबड्स के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती थी। अब 5000 रुपये से भी कम कीमत में शानदार फीचर्स और ऑडियो परफॉर्मेंस वाले खरीदे जा सकते हैं, जो प्रीमियम एक्सपीरियंस देते हैं। आप नीचे बताए गए टॉप-5 इयरबड्स में से चुन सकते हैं। 

Oppo Enco Air 3 Pro

चाइनीज टेक ब्रैंड Oppo की ओर से बीते दिनों मार्केट का हिस्सा बनाए गए Enco Air 3 Pro की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। इन बड्स में ANC के अलावा LDAC सपोर्ट भी दिया गया है। इन इयरबड्स में अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलता है और इनके साथ फुल चार्ज पर 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है। 

Jabra Elite 3

बेहतरीन Bass और चार माइक्रोफोन्स के साथ आने वाले इन इयरबड्स के साथ क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। ये इयरबड्स स्लीक और अर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आते हैं और इनसे 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। ग्राहक अमेजन से इन बड्स को 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

आ गए धांसू फीचर्स वाले वायरलेस इयरबड्स Poco Pods, कम कीमत में शानदार फीचर्स

Sony WF C500

करीब 5000 रुपये कीमत पर यूजर्स को Sony के इयरबड्स खरीदने का मौका मिल रहा है। इनमें शानदार वायरलेस अनुभव मिलता है और फुल चार्ज पर ये 20 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। इन इयरबड्स में क्विक चार्ज, फास्ट पेयर और 360 रिएलिटी ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

OnePlus Nord Buds 2

अगर आप OnePlus के प्रीमियम इयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो इन्हें 2,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये बड्स 12.4mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं और इनमें क्वॉड-माइक्रोफोन सेटअप दिया है। इनके साथ क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है। ये इयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं और इनसे 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। 

अब कंप्यूटर और स्मार्टफोन के बीच फटाफट होगा फाइल ट्रांसफर, आ गया नया फीचर

Poco Pods 

पोको ने हाल ही में ये बजट इयरबड्स लॉन्च किए हैं और इन्हें कंपनी के थीम यलो कलर में पेश किया गया है। 12mm ड्राइवर्स और लो-लेटेंसी ऑडियो अनुभव देने वाले ये इयरबड्स 30 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इन बड्स को 1,199 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

[ad_2]

Source link