ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी के डिवाइसेज बजट और मिडरेंज सेगमेंट दोनों में खूब पसंद किए जा रहे हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस और डिस्प्ले क्वॉलिटी में ग्राहकों को कोई समझौता नहीं करना पड़ता। अब हाल ही में लॉन्च 108MP कैमरा वाला Realme 10 Pro 5G कुल 19,000 रुपये तक की छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑफर्स के साथ इसे 10,000 रुपये से कम में आसानी से खरीदा जा सकता है।
बंपर डिस्काउंट के साथ Realme 10 Pro 5G खरीदने का मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। यहां 9 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के अलावा ग्राहक बैंक ऑफर्स की मदद से फोन की कीमत और कम कर सकते हैं। सबसे बड़ी छूट इस फोन को खरीदते वक्त पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है। प्लेटफॉर्म यह फोन खरीदने पर कैशबैक कूपन्स भी दे रहा है।
2000 रुपये से कम में खरीदें धांसू Realme Smartwatch, पूरे 12 दिन चलती है बैटरी
Realme 10 Pro 5G पर इतना डिस्काउंट
भारतीय मार्केट में रियलमी का यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 20,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इसे 18,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है और फ्लिपकार्ट पे लेटर के लिए साइन-अप करने पर 750 रुपये का गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा।
वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 17,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जो पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। इसका पूरा फायदा ना मिले, तब भी आप इन ऑफर्स के चलते 10,000 रुपये से कम में 108MP कैमरा फोन आसानी से खरीद सकते हैं।
Coca-Cola Phone के राज से उठा पर्दा, 108MP कैमरा और कीमत भी होगी कम
ऐसे हैं Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इससे 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और दर्जनों 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है और आधा दर्जन से ज्यादा कैमरा मोड्स में फोटोग्राफी की जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 10 Pro 5G में 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में मिलने वाली बड़ी 5000mAh बैटरी को 33W SuperVOOC चार्जिंग के साथ केवल 29 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।