ऐप पर पढ़ें
iPhone 13 at Massive Discount in Amazon Sale: अमेजन पर आईफोन की सेल की बात करें तो iPhone 13 सबसे ज्यादा बिक रहा है। इसकी वजह कम कीमत में इसमें मिलने वाले iPhone 14 जैसे फीचर्स हैं। ऐसे में अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके पास आईफोन 13 को बम्पर डिस्काउंट पर खरीदने का आखिरी मौका है। दरअसल काफी दिन से चलने वाली Amazon की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल कल 10 नवंबर को खत्म होने वाली है।
तो जो लोग iPhone 13 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो कल तक खरीद लें इसके बाद आपको ये फोन इतनी कम कीमत पर मिलेगा या नहीं इसके बारे में कहा नहीं जा सकता। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि कैसे आप आईफोन 13 को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं:
लूट मची: ₹10,000 से कम में खरीदें Samsung के ये 3 स्मार्टफोन, मिल रही 44% की छूट
iPhone 13 पर तगड़ी छूट का आखिरी मौका
iPhone 13 अभी में भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है और डिवाइस को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 50,498 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो जल्द ही समाप्त होने वाली है। गौरतलब है कि iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद Apple ने iPhone 13 की कीमत 59,900 रुपये कर दी थी।
यानी की अभी अमेजन सेल में 9,402 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्डों पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी है, जिससे आपको 11,402 रुपये की टोटल छूट मिल जाएगी। वहीं अगर आपके पास पुराना फोन है तो इसे एक्सचेंज कर 45,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ये कीमत फोन की कंडीशन उसके मॉडल पर निर्भर करती है।
क्या आपको 2 साल पुराना iPhone 13 फोन खरीदना चाहिए?
iPhone 13, iPhone 14 स्मार्टफोन जैसा ही है, जो भारत में लगभग 57,999 रुपये में बिक रहा है। आपको हुड के नीचे कमोबेश वही कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और चिपसेट मिलता है। परफॉरमेंस के मामले में कोई अंतर नहीं है। डिज़ाइन भी वही है, क्योंकि Apple iPhone 11 के लॉन्च के बाद से एक ही डिज़ाइन पेश कर रहा है। Apple 5 साल पुराने iPhones को भी सॉफ़्टवेयर अपडेट देने के लिए जाना जाता है। अगर आपका बजट 50,000 रुपये के आसपास है तो इस समय iPhone 13 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।
OnePlus यूजर्स के लिए गुड न्यूज Nord CE 3 Lite को मिला अपडेट, नया हो जाएगा फोन