ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने दुनियाभर में प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल्स के साथ अपनी पहचान बनाई और अब Nord-लाइनअप के साथ अफॉर्डेबल प्राइस पर दमदार स्मार्टफोन्स ऑफर कर रहा है। वनप्लस के फोन पावरफुल हार्डवेयर के साथ क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव भी देते हैं और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मार्केट में उपलब्ध कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। अब इस फोन पर खास डिस्काउंट्स का फायदा अलग से मिल रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास ऑफर्स के चलते ग्राहक सस्ते वनप्लस फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। भले ही Oneplus Nord CE 2 Lite 5G कीमत में कम हो लेकिन फीचर्स के मामले में यह सेगमेंट के अन्य विकल्पों को टक्कर देता है। फोन में Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 64MP AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और हाई रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
इस महीने सस्ते मिल रहे हैं OnePlus स्मार्टफोन्स, इन मॉडल्स पर पाएं बड़ा डिस्काउंट
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Oneplus फोन
Oneplus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 19,999 रुपये है। अमेजन पर 10 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 17,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यहां 200 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा भी सभी ग्राहकों को मिल रहा है, जिसके चलते फोन की कीमत 17,799 रुपये रह जाएगी। फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर्स में उपलब्ध है।
Axis Bank या Citi Bank क्रेडिट कार्ड्स से EMI लेनदेन और OneCard क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल रहा है। अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी ऐसे ही ऑफर्स का फायदा दिया गया है। यही नहीं, पुराने फोन के बदले अधिकतम 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी इस फोन पर मिल सकता है। इसका पूरा फायदा ना मिले, तब भी ऑफर्स के साथ Nord CE 2 Lite 5G की कीमत आसानी से 15,000 रुपये से कम हो जाएगी।
OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर, इन स्मार्टफोन्स को मिलने लगा Android 14 अपडेट
Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस के बजट डिवाइस में 6.59 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 64MP मेन सेंसर के साथ 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।