Home National समंदर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जल रहा जहाज, लदा है खतरनाक सामान

समंदर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जल रहा जहाज, लदा है खतरनाक सामान

0
समंदर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जल रहा जहाज, लदा है खतरनाक सामान

[ad_1]

Last Updated:

Kerala Ship Fire: केरल तट के पास सिंगापुर ध्वज वाले जहाज एमवी वान हाई 503 पर आग लगी है, जिसमें खतरनाक सामान हैं. चालक दल के 22 में से 18 सदस्य बचाए गए हैं. भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल बचाव अभियान में शामिल हैं.

समंदर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जल रहा जहाज, लदा है खतरनाक सामान

सिंगापुर के जहाज एमवी वान हाई 503 पर आग लग गई है.

हाइलाइट्स

  • केरल तट के पास जहाज में आग लगी.
  • खतरनाक सामान से लदा जहाज बह रहा है.
  • भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल बचाव में जुटे.

कन्नूर. केरल तट के पास जिस सिंगापुर ध्वज वाले जहाज पर आग लगने की सूचना है, उस पर लदे कंटेनर में खतरनाक सामान हैं. जहाज पर लदे सामान में ज्वलनशील ठोस पदार्थ, तरल पदार्थ और जहरीले पदार्थ भी हैं. यह जानकारी अझिक्कल बंदरगाह के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को दी. एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जहाज एमवी वान हाई 503 के चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 ने जहाज छोड़ दिया है और उन्हें भारतीय नौसेना तथा तटरक्षक बल द्वारा बचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘जहाज में इस समय आग लगी हुई है और वह बिना नियंत्रण के बह रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहाज पर लदे कंटेनर में खतरनाक सामान हैं, जिसमें श्रेणी 3 (ज्वलनशील तरल पदार्थ), श्रेणी 4.1 (ज्वलनशील ठोस पदार्थ), श्रेणी 4.2 (स्वतः ज्वलनशील पदार्थ) और श्रेणी 4.6 (जहरीले पदार्थ) शामिल हैं.’’ अझिक्कल बंदरगाह के बंदरगाह अधिकारी कैप्टन अरुण कुमार पी के ने कहा कि चूंकि निकटतम तटरक्षक सुविधा केंद्र निकटवर्ती कोझिकोड जिले के बेपोर में स्थित है, इसलिए उम्मीद है कि जहाज के बचाये गए चालक दल के सदस्यों को वहां ले जाया जाएगा.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, चालक दल के 22 सदस्यों में से कोई भी भारतीय नहीं हैं तथा वे चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड आदि देशों से हैं. इस बीच, बेपोर बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि चालक दल के सदस्यों को वहां लाया जाएगा या नहीं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक जहाज सचेत, अर्नवेश, समुद्र प्रहरी, अभिनव, राजदूत और सी-144 बचाव अभियान में शामिल हैं.

अधिकारियों ने पहले कहा था कि जहाज एमवी वान हाई 503 पर एक विस्फोट की सूचना मिली है, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि उस पर आग लगी है. जहाज के निचले हिस्से में आग लगने की सूचना सबसे पहले सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र द्वारा कोच्चि स्थित समुद्री परिचालन केंद्र को दी गई. यह जहाज 270 मीटर लंबा है और मुंबई जा रहा था.

इसके बाद, भारतीय नौसेना ने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस सूरत को उस जगह रवाना किया. आईएनएस सूरत को पहले कोच्चि में लंगर डालना था. पीआरओ ने कहा कि नौसेना की पश्चिमी कमान ने पूर्वाह्न 11 बजे पोत को घटना वाली जगह की ओर रवाना किया. स्थिति का आकलन करने और सहायता समन्वय के लिए कोच्चि स्थित नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ से नौसेना के डोर्नियर विमान की एक उड़ान की भी योजना बनाई जा रही है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

समंदर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जल रहा जहाज, लदा है खतरनाक सामान

[ad_2]

Source link