Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeWorldसमंदर में मिला रहस्यमयी सोने का गोला, रोबोट ने निकाला बाहर... वैज्ञानिक...

समंदर में मिला रहस्यमयी सोने का गोला, रोबोट ने निकाला बाहर… वैज्ञानिक भी दंग


वॉशिंगटन: हम सभी जानते हैं कि समुद्री दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. आए दिन वैज्ञानिक समंदर के अंदर मौजूद रहस्यों को लेकर नई नई जानकारी देते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नई खोज सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं. यह अमेरिका के अलास्का का मामला है. यहां वैज्ञानिकों को अलास्का तट से लगभग 3,300 मीटर नीचे हैरान कर देने वाली चीज मिली है. यह सुनहरे रंग का बहुत बड़े अंडे जैसा है. वैज्ञानिकों ने इसका लाइवस्ट्रीमिंग वीडियो भी बनाया है.

यह दुर्लभ चीज जहां से मिली है, वहां धूप की रोशनी भी नहीं पहुंच सकती. वैज्ञानिकों ने बताया, ‘यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि रहस्यमयी गोला क्या हो सकता है? यह सफेद स्पंजों से युक्त एक चट्टान से कसकर चिपका हुआ था, जिसकी चौड़ाई लगभग 10 सेंटीमीटर थी और इसके एक तरफ एक छेद था. वैज्ञानिकों ने बताया कि छेद बहुत पुराना था. ऐसा माना गया कि किसी जीव ने यहां से अंदर जाने की कोशिश की होगी या बाहर निकलने की कोशिश की होगी.’ वैज्ञानिकों ने कहा ‘अगर यह एक अंडा है, तो वास्तव में दिलचस्प सवाल यह है कि यह किसका है. यह काफी बड़ा है. यह कोई छोटी मछली का अंडा नहीं है. यह एक बड़ी खोज हो सकती है.’

18 माह के मासूम को भयंकर बीमारी, इंजेक्शन के लिए चाहिए थे 17.5 करोड़, 1.5 लाख लोग बने मसीहा

वैज्ञानिकों ने इसे रोबोटिक हाथ के जरिए उठाया और इसे जहाज पर लाया. हालांकि उन्हें यह नहीं पता चला है कि यह मूल रूप से जैविक है या नहीं. हालांकि यह खोज हमें बताती है कि हम अपने ग्रह के बारे में कितना कम जानते हैं. यह खोज एनओएए के अलास्का में चल रहे ‘डीप सी एक्सप्लोरेशन’ में हुई है.

Tags: America News, Research, Sea



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments