04
अगुआड़ा फोर्ट, गोवा: अगुआड़ा किला गोवा में मौजूद है, जहां से समुद्र का दीदार करना अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है. इतना ही नहीं किले में मौजूद लाइटहाउस से आप सिंक्वेरिम बीच का दीदार भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इस किले के जरिये पुर्तगाली वास्तुकला को काफी अच्छी तरीके से समझ भी सकते हैं. (Image-Canva)