Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसमुद्र के कीमती रत्न से बनती है ये चूड़ी, यहां मिलेगी बेहद...

समुद्र के कीमती रत्न से बनती है ये चूड़ी, यहां मिलेगी बेहद सबसे दामों में, नोट करें लोकेशन


कैलाश कुमार/बोकारो. भारतीय महिलाओं के लिए चूड़िया सबसे महत्वपूर्ण श्रृंगार होता है. जो उनके सौंदर्य और समृद्धि को बढ़ाता है. ऐसे में बोकारो के चास पुराना बाजार में आयोजित राम राजा मेले में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से आए कुशल कारीगर द्वारा खास शंक से बनी आकर्षक शाखा चूड़ियों की बिक्री की जा रही हैं. जिसे खरीदने महिलाएं दूर-दूर से पहुंच रही हैं.

विक्रेता जीवन शाह ने लोकल 18 को बताया कि वह बीते 20 साल से राम राजा मेले में आकर शंक से बनी चूड़ियों की बिक्री कर रहे है और उनकी दुकान पर ग्राहक असली शंक से बनी दूध जैसी सफेद विभिन्न डिजाइन की चमकदार शाखा चूड़ियां उपलब्ध हैं. जो महिलाओं को बहुत पसंद आएगी. उनके स्टॉल पर 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मजबूत और गुणवत्तापूर्ण शाखा उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- IPS पती-पत्नी का अनोखा अंदाज, अलग है काम करने का तरीका, लोगों करते हैं तारीफ

ऐसे तैयार होती है ये चूड़ियां
जीवन शाह ने बताया कि यह शंक दीघा घाट पश्चिम बंगाल से खरीदारी कर के लाते हैं फिर घर पर मशीन की मदद से शंक के बीचो-बीच काटकर चूड़ी के आकार में अलग किया जाता है. फिर आखिर में शंक को घिसकर उसे पॉलिश किया जाता है और सबसे आखिर में चूड़ियों को बाजार में बिक्री के लिए भेज दिया जाता है. वहीं, मेले में बिक्री को लेकर जीवन ने बताया कि फिलहाल रोजाना 60 से लेकर 80 जोड़े शाखा चूड़ियां की बिक्री हो जाती है और उनकी दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 तक खुली रहती है और यह दुकान राम राजा मेले में चार मार्च तक संचालित होगी.

Tags: Bihar Jharkhand News Live, Bokaro news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments