हाइलाइट्स
टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई पनडुब्बी का मलबा बरामद किया गया.
पनडुब्बी के मलबे में से मानव अवशेष भी बरामद किये गए हैं.
वाशिंगटन: अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सबमरीन के मलबे में मानव अवशेष मिलने की जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक इन अवशेषों को मेडिकल टीम के पास जांच के लिए भेजा जाएगा. बीते बुधवार को टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने अटलांटिक महासागर में गई टाइटन सबमरीन के मलबे को बाहर निकाल लिया गया. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारी इसे कनाडा के सेंट जॉन बंदरगाह पर लेकर आए. बता दें कि बीते 18 जून की शाम को पायलट सहित चार टूरिस्ट को लेकर समुद्र में गई थी. इसके बाद सबमरीन संपर्क से बाहर चली गई और फिर कुछ दिन बाद उसमें ब्लास्ट हो गया.
चार दिन तक लापता सबमरीन को ढूंढने की हुई कोशिश
इसके चलते सबमरीन में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई. करीब चार दिन तक सबमरीन को ढूंढने का प्रयास चलता रहा और फिर 23 जून को टाइटैनिक के मलबे के 1600 फीट दूर सबमरीन का मलबा बरामद हुआ. टाइटन सबमरीन में ब्रिटिश बिजनेसमैन हैमिश हार्डिंग, फ्रांस के डाइवर पॉल हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद, उनका बेटा सुलेमान और ओशेनगेट कंपनी के सीईओ स्टॉकटॉन रश शामिल थे.
समंदर में उतरते ही लापता हो गई थी सबमरीन
भारतीय समय के मुताबिक 18 जून की शाम को साढ़े पांच बजे यह पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में दाखिल हुई थी और करीब 1 घंटा 45 मिनट बाद लापता हो गई. बीते 21 जून को कनाडा की तरफ से सर्च ऑपरेशन में शामिल एक एयरक्राफ्ट को सोनार-बॉय की मदद से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं. सीएनएन के मुताबिक ये आवाज उसी जगह के पास से रिकॉर्ड की गईं, जहां टाइटैनिक का मलबा मौजूद है.
विस्फोट के कारणों की होगी जांच
टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए समुद्र में उतरी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद उसका मलबा सतह पर आ गया है. सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लेब्राडोर में बंदरगाहों पर आया मलबा इस बात की जांच में अहम साबित होगा कि पनडुब्बी में विस्फोट कैसे हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी. कनाडाई पोत ‘होराइजन आर्कटिक’ ने पनडुब्बी के अवशेष खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्री सतह में दूर से संचालित वाहन (आरओवी) से जांच की. आरओवी के स्वामित्व वाली कंपनी पेलागिक रिसर्च सर्विसेस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने अपतटीय क्षेत्र में पड़ताल पूरी कर ली है.
.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 06:53 IST