यूएई सरकार देश में व्यावसायिक अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के इच्छुक सरकारी कर्मचारी 2 जनवरी, 2023 से एक साल की छुट्टी ले सकेंगे। इस दौरान सभी कर्मचारियों को अपनी सैलरी का आधा हिस्सा मिलेगा।
दुबई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधारणा को पहली बार जुलाई में संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने प्रस्तावित किया था। इसका मकसद सरकार के लिए काम करते हुए नागरिकों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
यह भी पढ़ें: Bank Holiday List 2023: नए साल के ये दिन कर लें नोट, बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
यह फैसला दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। इस बारे में छुट्टी देने या नहीं देने का फैसला उस विभाग के प्रमुख का होगा। वहीं इस छुट्टी को वार्षिक लीव के साथ जोड़ा जा सकता है।