Home World सरेंडर से कम कुछ नहीं… ईरान को ट्रंप की खुली धमकी, आर-पार के मूड में अमेरिका

सरेंडर से कम कुछ नहीं… ईरान को ट्रंप की खुली धमकी, आर-पार के मूड में अमेरिका

0
सरेंडर से कम कुछ नहीं… ईरान को ट्रंप की खुली धमकी, आर-पार के मूड में अमेरिका

[ad_1]

Last Updated:

Donald Trump on Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग उग्र हो रही है. ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की चेतावनी दी है. हालांकि संपर्क का रास्ता खुला रखा है. बेंजामिन नेतन्‍याहू और अली खामेनेई की सेना लगातार …और पढ़ें

सरेंडर से कम कुछ नहीं... ईरान को ट्रंप की खुली धमकी, आर-पार के मूड में अमेरिका

ट्रंप की ईरान को खुली धमकी. (News18)

हाइलाइट्स

  • ईरान और इजरायल के बीच जंग उग्र हो रही है.
  • ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की चेतावनी दी.
  • ट्रंप ने ईरान से बातचीत का रास्ता खुला रखा है.

नई दिल्‍ली. इजरायल और ईरान के बीच लगातार जंग उग्र होती नजर रही है. एक तरफ बेंजामिन नेतन्‍याहू की IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स एक के बाद एक तेहरान सहित ईरान के प्रमुख शहरों पर बम बरसा रही है. वहीं, दूसरी तरफ ईरान के सर्वोच्‍च नेता अली खामेनेई भी बदला लेने पर अमादा हैं. युद्ध में ईरान की स्थिति कुछ कमजोर पड़ती नजर आ रही है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान ने हलचल मचा दी है. ट्रंप ने साफ-साफ शब्‍दों में कह दिया है कि ईरान को सरेंडर करना ही होगा. इससे कम पर मिडिल-ईस्‍ट में शांति पर बात नहीं बनने वाली है.

‘ईरान से बातचीत की कोई इच्‍छा नहीं’

ट्रंप ने कहा है कि वह तेहरान के साथ किसी भी तरह की बातचीत के इच्छुक नहीं हैं और उन्हें सिर्फ पूरा समर्पण चाहिए. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव अपने चरम पर है और वैश्विक कूटनीति समाधान खोजने में जुटी है. ट्रंप ने कहा, “मुझे ईरान से किसी बातचीत की इच्छा नहीं है. मैं उससे कुछ कम नहीं चाहता. ईरान को  सिर्फ पूरा समर्पण करना होगा.” हालांकि इसी सांस में उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरानी नेता उनसे संपर्क करना चाहें, तो रास्ता खुला है.

[ad_2]

Source link