[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सर्जिकल स्ट्राइक से ईरान और पाकिस्तान में ठन गई है। पाकिस्तान ने गंभीर हमले की चेतावनी दी है। उधर, आखिरी टी20 मैच में भारत ने तीन अहम बदलाव किए हैं। शाम की टॉप 5 खबरें
प्राण-प्रतिष्ठा के लिए नहीं मिला न्योता, पर रामलला के दर्शन करेंगेः केजरीवाल
देश में राममय माहौल के बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने बताया है कि वो जल्द ही अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम इस बात की कोशिश करेंगे कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दिल्ली से अयोध्या के लिए और भी ट्रेनें चलें। उन्होंने कहा था कि इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए फाइनल न्योता उनकी टीम के द्वारा भेजा जाएगा लेकिन हमें कोई न्योता नहीं मिला है। मैं अपने परिवार के साथ अयोध्या जाना चाहता हूं। इसलिए मैं 22 जनवरी के कुछ दिनों बाद अयोध्या जाऊंगा।’ पूरी खबर पढ़ें।
पाक पर ईरान की सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी कहानी
दुनिया को चौंकाते हुए ईरान ने 16 जनवरी 2024 के दिन पाकिस्तान के पहाड़ी हिस्सों में एयर स्ट्राइक कर दी। ईरान की इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान भी हैरान हो गया। ईरान के इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब होने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लिया और ईरानी राजदूत को निष्कासित कर दिया है। उधर, ईरान ने दावा किया है कि उसने सिरदर्द बन चुके पाक आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान का कहना है कि वह चार साल से पाकिस्तान से इस संगठन के खिलाफ ऐक्शन के लिए कह रहा था। अब क्योंकि सब्र का बांध टूट गया है तो उसे हवाई हमले करने पड़े। पूरी खबर पढ़ें।
इस साल 60 नई वंदे भारत होंगी लॉन्च
वंदे भारत ने भारतीय रेलवे को पूरी तरह से बदल दिया है। कुछ सालों में ही अब तक कई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया जा चुका है, जिससे यात्रियों का काफी समय बच रहा है। ज्यादातर राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल भी चुकी हैं। इस बीच एक गुड न्यूज है कि इस साल देश में 60 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर भारतीय रेलवे लगातार काम कर रहा है। साल 2023 में कुल 34 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
तीसरे टी20 में भारत ने किए तीन बदलाव
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान तीसरा टी20 मैच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। भारत ने अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह की जगह कुलदीप यादव, संजू सैमसन और आवेश खान को मौका दिया है। अफगानिस्तान ने चार फेरबदल किए हैं। नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद नहीं खेल रहे हैं। मेजबान भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। टीम इंडिया ने मोहाली और इंदौर में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। आज रोहित ब्रिगेड सीरीज में क्लीन स्वीप करने की फिराक में होगी। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का यह सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी मैच है। पूरी खबर पढ़ें।
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्में
साल 2023 में बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। अब 2024 में भी कई ऐसी फिल्में आने जा रही हैं जिनका इंतजार फैंस पिछले कई महीनों से कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सारी की सारी फिल्में सीक्वल मूवीज हैं। यानि इस साल जिन फिल्मों का दर्शकों को सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार है उनमें कोई नई कहानियां नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर हिट रही फिल्मों के अगले पार्ट शुमार हैं। तो चलिए जानते हैं उन टॉप 5 फिल्मों के बारे में.. पूरी खबर पढ़ें।
[ad_2]
Source link