हाइलाइट्स
लंबे समय तक सूखी खांसी की शिकायत अस्थमा का संकेत हो सकती है.
अस्थमा में फिजिकल एक्टिविटी के दौरान सांस फूलने लगती है.
इन्फेक्शन या बुखार का लंबे समय तक चलना अस्थमा का लक्षण हो सकता है.
Symptoms of Asthma during winters- सर्दियों में हर आयु वर्ग के लिए सांस संबंधी समस्याएं आम हैं, जिन्हें अक्सर सर्दी जुखाम से ही जोड़कर देखा जाता है. सर्दियों में ठंड और कमजोर इम्युनिटी के कारण जुखाम, बुखार और कफ की परेशानी बढ़ जाती है, जिसका सही समय पर इलाज करा लेना जरूरी है. आम सर्दी जुखाम के बाद भी अगर खांसी की समस्या लंबे समय तक सताए तो ऐसे में सावधान हो जाएं. जरुरी है की स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर और जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श ले लें. अस्थमा में ट्रीटमेंट के लिए तरह तरह के इन्हेलर उपयोग किए जाते हैं. इसके साथ ही प्राणायाम, मेडिटेशन और एक्युपंचर जैसी थेरेपी भी अस्थमा के ट्रीटमेंट में कारगर हैं. अस्थमा का सबसे पहला लक्षण खांसी है, आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: अधिक पसीना आने से क्या झड़ सकते हैं बाल ? जानिए 3 जरूरी टिप्स
अस्थमा वाली खांसी की पहचान कराने वाले 5 मुख्य लक्षण
खांसी के साथ सीटी जैसी आवाज : हेल्थ लाइन डॉट कॉम के मुताबिक अस्थमा में रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट पर बुरा असर पड़ता है और सांस लेने वाले एयरवेज भी ब्लॉक हो जाते हैं. ऐसे में हवा को पास होने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती जिससे सांस लेते समय या खांसी के साथ सीटी जैसी आवाज सुनाई देती है.
सांस लेने में तकलीफ :एक्सरसाइज करने में परेशानी होना या थोड़ी फिजिकल एक्टिविटी से थक जाना और सांस फूलने लगना अस्थमा का लक्षण हो सकता है. इस दौरान चेस्ट बंधी हुई महसूस होती है और जल्दी थकान लगने लगती है.
अचानक घटता वजन :अस्थमा में अक्सर भूख लगना कम हो जाती है और कमजोरी भी महसूस होती है जिसके कारण वजन बहुत तेजी से कम होने लगता है. कमजोरी और सांस लेने में तकलीफ के कारण त्वचा का रंग भी बदलने लगता है.
बीमारियों का लंबे समय तक चलना :अस्थमा होने पर दूसरे इन्फेक्शन या सर्दी जुखाम भी लंबे समय तक चलते हैं. लंबे समय तक बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत होने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें.
ये भी पढ़ें: ओवरईटिंग और मोटापे को रोकने के लिए कारगर है हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट, जानें कैसे
रात में ज्यादा खांसी और पसीना आना : खांसी अगर रात के समय ज्यादा परेशान करे तो ये अस्थमा का लक्षण हो सकता है. इस दौरान रात में शरीर से बहुत पसीना आता है और खांसी के चलते रात में बार बार नींद टूटती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 20:51 IST