Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeHealthसर्दियों में आप भी तो नहीं पीते ज्यादा गर्म पानी? इंटरनल ऑर्गन...

सर्दियों में आप भी तो नहीं पीते ज्यादा गर्म पानी? इंटरनल ऑर्गन हो सकते हैं डैमेज, बचने के लिए करें ये उपाय


हाइलाइट्स

हॉट बॉयलर यूज करते हैं तो इसमें जमा पानी में मे‍टेलिक कण प्रवेश कर जाते हैं.
जब गर्म पानी स्किन टिश्यू के संपर्क में आता है तो ये आसानी से डैमेज होने लगते हैं.

Side Effects Of Hot Water: आमतौर पर सर्दियां आते ही घरों में फ्लास्‍क और गर्म पानी का इस्‍तेमाल बढ़ जाता है. लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए गर्म पानी पीना पसंद करते हैं और सीजनल बीमारियों से बचने के लिए दिन रात इसका सेवन करते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गर्म पानी का अधिक सेवन आपकी सेहत को काफी नुकसान भी पहुंचा सकता है? दरअसल वैज्ञानिकों ने ये पाया है कि सेहत के लिए अधिक गर्म पानी का सेवन फायदेमंद नहीं होता. इसकी वजह से सीरियस हेल्‍थ प्रॉब्‍लम हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

गर्म पानी का सेवन क्‍यों है खतरनाक

जल सकते हैं इंटरनल अंग
स्‍टाइलक्रेज के मुताबिक, गर्म पानी के सेवन से शरीर के अंदरूनी अंग जल सकते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है. जब गर्म पानी स्किन टिश्यू के संपर्क में आता है तो ये डैमेज हो जाते हैं. एक केस में पाया गया कि 61 वर्षीय इंसान के गर्म पानी के सेवन से लैरींगोफरीनक्स एडिमा की समस्‍या हुई और इसकी वजह से श्वांस तंत्र ब्‍लॉक हो गया. इसकी वजह से उन्‍हें सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी और 6 से 24 घंटे के अंदर ये समस्‍या और भी परेशान करने वाली हो गई.

इसे भी पढ़ें : जल्द महसूस करने लगते हैं थकान और सिरदर्द, हो सकती है इस विटामिन की कमी

दूषित होने का खतरा
अगर आप हॉट बॉयलर यूज करते हैं तो इससे निकलने वाला पानी मे‍टेलिक कणों के संपर्क में आता है जो ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी में अधिक घुलनशील होता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने सप्‍लाई वाले पानी में कॉन्‍टैमिनेशन को चेक करते रहें. ऐसे में अगर आप गर्म पानी पी रहे हैं तो उसके सोर्स को चेक करें और स्‍टील के बर्तन में ही पानी गर्म कर पियें.

किन बातों का रखें ख्‍याल
-पीने के पानी को उबालने की बजाय आप हल्‍का गर्म कर सकते हैं. ये अंगों को जलाएगा भी नहीं और दूषित भी नहीं करेगा.
-हमेशा रूम टेम्‍परेचर या हल्‍का गुनगुना पानी का ही सेवन करें.
-आप वॉटर फिल्‍टर का इस्‍तेमाल करें जिससे कंटैमिनेशन का खतरा कम हो.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन से सडेन कार्डिएक डेथ हो जाता है! एक्सपर्ट की चेतावनी से सनसनी

Tags: Health, Lifestyle, Winter



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments