
[ad_1]
हाइलाइट्स
डैंड्रफ की समस्या में खुजली और सफेद रूसी का कारण फंगस होता है.
कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प की ड्राइनेस खत्म होती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर इस्तेमाल करें.
Home Remedies for Dandruff: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई छोटी-छोटी परेशानियां लेकर आता है, जिनमें सबसे खराब लगने वाली परेशानी होती है डैंड्रफ यानी रूसी. इससे कोई खास परेशानी तो नहीं होती है, लेकिन यह आपको दूसरे लोगों के सामने शर्मिंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. डैंड्रफ की समस्या में हर समय तेज खुजली और स्कैल्प में भद्दी सफेद पपड़ी और इर्रिटेशन का सामना करना पड़ता है. डैंड्रफ के मुख्य कारण ड्राई स्कैल्प, सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस और केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स हो सकते हैं. डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत आसान तो नहीं होता है, लेकिन कुछ हेयर केयर टिप्स या घरेलू नुस्खे अपनाकर डैंड्रफ के लक्षणों को कम किया जा सकता है. हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में यहां.
ये भी पढ़ें: छोटे बच्चों को हो गई है सर्दी? इन 4 तरीकों से बेबी को बंद नाक से दें आराम
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आसान होम रेमेडीज
नारियल का तेल
हेल्थलाइन डॉट कॉम के अनुसार, कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कई स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स में लाभकारी माना जाता है. कोकोनट ऑयल डैंड्रफ की समस्या के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय है, जिसके इस्तेमाल से सिर की स्किन से ड्राइनेस खत्म होती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है, जिससे खुजली और सूजन खत्म हो जाती है. कोकोनट ऑयल का नियमित इस्तेमाल करने से एक्जिमा के लक्षणों से भी राहत पाई जा सकती है. शैंपू करने से पहले ऑयल को हल्का गर्म करके जड़ों में मालिश करें.
एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और हेल्दी बने रहते हैं. एलोवेरा जेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जिससे डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में सहायता मिलती है. एलोवेरा जेल से खुजली और ड्राइनेस से छुटकारा मिलता है. इसीलिए सर्दियों में नियमित एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या से निजात मिलता है. एलोवेरा जेल को जड़ों में लगाकर अच्छे से मालिश करें.
ये भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल की समस्या में हल्दी के उपयोग से मिल सकती है बड़ी रहात, जानें इसके फायदे
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके का इस्तेमाल कई हेल्थ प्रॉब्लम्स के साथ साथ डेंड्रफ की समस्या में काफी कारगर होता है. एप्पल साइडर विनेगर में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं जिसका इस्तेमाल करने से डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन का पीएच लेवल मेंटेन किया जा सकता है. इसके लिए आप एप्पल साइडर विनेगर को अपने शैंपू में मिलाकर बालों को क्लीन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Home Remedies, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 10:27 IST
[ad_2]
Source link