Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसर्दियों में बाइक स्टार्ट करते समय 4 बातों पर दें ध्यान, कभी...

सर्दियों में बाइक स्टार्ट करते समय 4 बातों पर दें ध्यान, कभी नहीं होगी खराब, मिनटों में हो जाएगी ऑन


हाइलाइट्स

सर्दियों के दौरान बाइक को कवर्ड जगह पर पार्क करें.
बाइक स्टार्ट करने से पहले बैटरी चेक करना ना भूलें.

Bike Care Tips for Winters: सर्दी के मौसम में टू व्हीलर वाहन काफी परेशानी खड़ी कर देते हैं. कभी ठंड के चलते बाइक का इंजन जम जाता है. तो कई बार बाइक को सेल्फ से स्टार्ट करना मुश्किल टास्क साबित होता है. ऐसे में टू व्हीलर वाहनों का खास ख्याल (Bike care tips) रखना बेहद जरुरी हो जाता है. वहीं अगर आप चाहें तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर सर्दियों में भी बाइक को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं.

ठंड के दौरान बाहर का तापमान काफी कम हो जाता है. जिससे सर्द हवाओं और गिरते तापमान का असर बाइक या टू व्हीलर पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में कई बार बैटरी या इंजन ठंडे हो जाते हैं और बाइक स्टार्ट नहीं होती है. तो आइए हम आपको बताते हैं सर्दियों में बाइक की देखभाल के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बाइक को चुटकियों में स्टार्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कार या बाइक की हेडलाइट पर आ गई है खरोंच, 4 आसान तरीकों की लें मदद, चुटकियों में हो जाएगी स्क्रैच फ्री

बाइक को अंदर पार्क करें
सर्दियों के दौरान कुछ लोग बाइक को खुले में ही पार्क कर देते हैं. जिससे सर्द हवाओं और शीत लहरों के चलते बाइक ठंडी हो जाती है. ऐसे में बाइक जल्दी स्टार्ट नहीं होती है. इसलिए सर्द मौसम में बाइक को हमेशा किसी कवर्ड जगह पर पार्क करना बेहतर रहता है. जिससे बाइक पर ठंडी का असर कम पड़ता है और बाइक फौरन स्टार्ट हो जाती है.

ठंडा हो जाता है इंजन ऑयल
सर्दी का सीधा असर बाइक में मौजूद इंजन ऑयल पर पड़ता है. दरअसल कम तापमान के कारण इंजन ऑयल जल्दी ठंडा होता है. वहीं बाइक स्टार्स करते समय इंजन ऑयल सब तरफ घूमता है, जिससे बाइक स्टार्ट नहीं होती है. ऐसे में बाइक को बंद जगह पर कवर करके खड़ी करना बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कार धोते समय 5 बातों का रखें खास ख्याल, नहीं फीका पड़ेगा रंग, गाड़ी दिखेगी साफ और चमकदार

बैटरी चेक करें
ठंडी के मौसम में बाइक की बैटरी भी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है. जिससे बाइक सेल्फ से बिल्कुल स्टार्ट नहीं होती है. वहीं किक मारने पर भी बाइक स्टार्ट होने में काफी समय लेती है. खासकर सुबह के समय बाइक स्टार्ट करने से पहले एक बार बैटरी जरुर चेक कर लें. वहीं बैटरी खराब होने पर इसे बदलवा लें. जिससे बाइक तुरंत स्टार्ट हो जाएगी.

पेट्रोल फुल करवाएं
सर्दी के दौरान बाइक या टू व्हीलर वाहनों में पेट्रोल फुल रखना चाहिए. दरअसल कम पेट्रोल होने के चलते टैंक में अक्सर पानी की बूंदे आ जाती हैं. जो कि इंजन को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में ठंड के समय बाइक का पेट्रोल टंकी फुल रखें. जिससे बाइक स्टार्ट करने में परेशानी नहीं होगी.

Tags: Bike, Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments