Home Life Style सर्दियों में बालों पर करें 4 तेल का इस्तेमाल, हेयर केयर के लिए साबित होंगे वरदान, कई समस्याओं से मिलेगी चुटकियों में निजात

सर्दियों में बालों पर करें 4 तेल का इस्तेमाल, हेयर केयर के लिए साबित होंगे वरदान, कई समस्याओं से मिलेगी चुटकियों में निजात

0
सर्दियों में बालों पर करें 4 तेल का इस्तेमाल, हेयर केयर के लिए साबित होंगे वरदान, कई समस्याओं से मिलेगी चुटकियों में निजात

[ad_1]

हाइलाइट्स

जैतून के तेल का हेयर मास्क लगाकर आप ड्राई और डैमेज हेयर से छुटकारा पा सकते हैं.
तिल का तेल लगाकर आप बालों को स्ट्रांग और बाउंसी बना सकते हैं.

Best Hair Oil for Winter: सर्दियों में बाल अक्सर रुखे और फ्रिजी नजर आते हैं. ऐसे में बालों को हेल्दी रखने के लिए लोग अलग-अलग हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. बावजूद इसके बालों का रुखापन कम होने का नाम नहीं लेता है. मगर क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में 4 तेल (Hair oil) बालों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं. जी हां, इन हेयर ऑयल्स का इस्तेमाल करके आप बालों पर बेस्ट रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

हेयर केयर में ऑयलिंग करना काफी आम होता है. खासकर सर्दियों में हेयर ऑयलिंग की मदद से आप बालों का मॉइश्चर मेंटेन कर सकते हैं. वहीं कुछ हेयर ऑयल का इस्तेमाल करके आप बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं विटंर हेयर केयर के लिए बेस्ट ऑयल्स के नाम, जिन्हें ट्राई करके आप बालों को सर्दियों में भी खूबसूरत और हेल्दी रख सकते हैं.

जैतून का तेल लगाएं
हेयर केयर में जैतून के तेल का इस्तेमाल बालों की ड्राइनेस, फ्रिजीनेस और डैमेज हेयर की समस्या को कम करने में सहायक होता है. इसके लिए जैतून के तेल में अंडा और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं. फिर 20-30 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें. इससे आपको दोमुंहे बालों की परेशानी से भी निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: आंवला बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए है बेस्ट, जान लें इस्तेमाल करने का सही तरीका, हेयर होंगे जड़ से मजबूत, काले

भृंगराज का तेल इस्तेमाल करें
औषधीय तत्वों से भरपूर भृंगराज ऑयल बालों को ड्राइनेस और डैंड्रफ फ्री रखने में मददगार होता है. इसके लिए भृंगराज के तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर मालिश करें और आधे घंटे बाद शैंपू से बाल धो लें. इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. साथ ही हेयर ग्रोथ भी तेजी से होने लगती है. जिससे आपके बाल लम्बे, घने और चमकदार दिखते हैं.

ये भी पढ़ें: सिल्की बाल पाने के लिए 3 बेहतरीन होम रेमेडीज, एक बार आजमाकर देखें, बार-बार करेंगी इस्तेमाल

बादाम का तेल ट्राई करें
बादाम के तेल को विटामिन ई, ओमेगा 3, फैटी एसिड और मैग्नीशियम का बेस्ट सोर्स माना जाता है. वहीं बादाम के तेल को आप डायरेक्ट बालों पर अप्लाई कर सकते हैं. इससे न सिर्फ बालों मे शाइन आएगी बल्कि आपके बाल हेल्दी और खूबसूरत नजर आएंगे.

तिल का तेल अप्लाई करें
तिल के तेल में ओमेगा 3, ओमेगा 6 और ओमेगा 9 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में तिल का तेल लगाने से बालों का रुखापन कम होने लगता है. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर तिल का तेल बालों को स्ट्रांग और बाउंसी बनाने का भी बेस्ट नुस्खा होता है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Helthy hair tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link