Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसर्दियों में लौकी का सूप पीने से सेहत होगी दुरुस्त, फटाफट होगा...

सर्दियों में लौकी का सूप पीने से सेहत होगी दुरुस्त, फटाफट होगा वजन कम; बनाने में है बेहद आसान


Image Source : SOCIAL
Bottle gourd soup

लौकी में लगभग 92% पानी होता है। साथ ही इसमें  विटामिन, खनिज, एंटीऑक्सिडेंट और आहार फाइबर भी पाए जाते हैं। यह पाचन को बेहतर करता है और हार्ट को हेल्दी रखने के साथ-साथ खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी लाभदायक होता है। इसके अलावा कैलोरी कम होने की वजह से लौकी को वजन कम करने में भी सहायक माना जाता है। आज हम आपके लिए सरल और जल्दी बनने वाली लौकी सूप रेसिपी लेकर आएं हैं, जिसमें देसी तड़का का शानदार स्वाद है। लौकी के साथ टमाटर सूप और शिमला मिर्च दोनों को सूप में मिलाकर इस्तेमाल करने से वजन कम किया जा सकता है।

लौकी सूप बनाने का सामग्री 

 

  • 5 कप लौकी (टुकड़ों में कटी हुई)

  • 2 टमाटर (दो हिस्सों में कटे हुए)

  • 1-2 प्याज (दो हिस्सों में काटें)

  • 1 शिमला मिर्च (दो हिस्सों में काटें)

  • 1 चम्मच जैतून का तेल/शाकाहारी तेल

  • 1 चम्मच जीरा

  • स्वादानुसार  नमक

  • 1 चम्मच (या अधिक) काली मिर्च पाउडर

लौकी का सूप बनाने की रेसिपी

प्रेशर-कुकर में लौकी, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालें 1-2 सीटी आने तक वेट करें। दबाव जारी करें और इन सभी उबली हुई सब्जियों को एक ब्लेंडर में डालें और एक चिकना और मलाईदार पेस्ट तैयार करें। एक पैन में जैतून का तेल/वेज ऑयल डालें और उसमें तड़का के लिए जीरा डालें। पैन में लौकी पेस्ट डालें और एक से दो मिनट के लिए सब कुछ एक साथ पकाएं।इसे थोड़ा नमक और काली मिर्च के साथ छिड़क कर परोसें। 

मलाइका अरोड़ा जैसी ग्लोइंग स्किन पाने के लिए पिएं इस हरे फल का जूस, 1 हफ्ते में ही दिखने लगेगा असर

आप भी दिखना चाहती हैं एक्ट्रेसेस की तरह फिट तो फॉलो करें ये डाइट प्लान, महीने भर में दिखने लगेगा असर

Latest Lifestyle News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments