Thursday, April 3, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसर्दी-जुकाम हो गया तो कब जाएं H3N2 वायरस का टेस्ट कराने, पॉजिटिव...

सर्दी-जुकाम हो गया तो कब जाएं H3N2 वायरस का टेस्ट कराने, पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर क्या करें?


ऐप पर पढ़ें

एक बार फिर लोग इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। H3N2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा और कर्नाटक में हुई दो मौतों के बाद डॉक्टर लोगों को H3N2 वायरस का टेस्ट कराने के लिए बोल रहे हैं। दरअसल, H3N2 वायरस में मौसमी बुखार की तरह ही सर्दी-जुकाम और बुखार होता है। ऐसे में बिना टेस्ट किए ये समझना मुश्किल हो जाता है कि ये H3N2 वायरस है या फिर केवल मौसमी बुखार। ऐसे में जरूरी है कि आप सही समय पर H3N2 वायरस का टेस्ट कराएं और जानें कि कब इसने घेर लिया है। जानें कब कराना चाहिए H3N2 वायरस का टेस्ट। 

क्या है H3N2 वायरस के लक्षण

H3N2 वायरस की चपेट में आने पर सर्दी, जुकाम जैसे सामान्य वायरल के लक्षण ही दिखते हैं। लेकिन इसके साथ ही बुखार, नाक बंद होने के साथ उल्टी और बदन दर्द होता है तो H3N2 वायरस होने के चांस रहते हैं। इस वायरस के होने पर कई बार ऑक्सीजन का लेवल कम और मांसपेशियों में तेज दर्द होने लगता है। इस तरह के गंभीर लक्षण होने पर जरूरी है कि समय से H3N2 का टेस्ट करवाकर इलाज लिया जाए।

डाक्टरों का कहना है कि अगर लोग जांच नहीं करवाएंगे तो सही आंकड़े मिलने और वायरस से निपटने में मुश्किल होगी। ऐसे में जरूरी है कि सही समय पर जांच करवा लिया जाए। जिससे कि सही इलाज मिल सके। H3N2 वायरस किसी सामान्य फ्लू की तरह ही सर्दी-खांसी और बुखार से एक दूसरे में पहुंचता है। 

खांसी-बुखार में दिख रहें H3N2 के लक्षण तो ना लें खुद से एंटीबायोटिक, इस तरह से करे बचाव

कैसे होता है H3N2 वायरस का टेस्ट

H3N2 वायरस पूरी तरह से संक्रमण के जरिए ही फैलता है। इसमे हवाओं और वातावरण के जरिए वायरस फैलने की संभावना रहती है। सर्दी-जुकाम के लक्षण H3N2 वायरस हैं या नहीं ये केवल इसके टेस्ट के जरिए ही संभव है। H3N2 वायरस का टेस्ट कोविड 19 के टेस्ट जैसा ही है। इसमे नाक और मुंह के जरिए सैंपल लिया जाता है और RT-PCR जैसा टेस्ट होता है। जिसकी रिपोर्ट कुछ घंटों में तैयार हो जाती है। एक बार H3N2 वायरस के पॉजिटिव होने के बाद फिजिशियन एंटीवायरल दवाओं के जरिए इलाज करते हैं।

H3N2 वायरस पॉजिटिव आने पर क्या करें

H3N2 वायरस की रिपोर्ट अगर पॉजिटिव आ गई तो इसमे पूरी तरह से कोविड 19 के प्रोटोकॉल को भी फॉलो करना होता है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर आइसोलेशन और डॉक्टर की लिखी दवाओं से H3N2 वायरस से निपटा जा सकता है। 

ICMR ने जारी की है गाइडलाइन

सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर अगर H3N2 की जांच पॉजिटिव आ रही है तो ICMR ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमे क्या करें और क्या ना करें की पूरी जानकारी दी गई है। 

H3N2 की जांच कब कराएं

अगर वायरल फ्लू सर्दी-खांसी, बुखार से दो-तीन दिन बाद भी आराम नहीं मिलता तो H3N2 वायरस का टेस्ट जरूर कराएं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments