Home Life Style सर्दी में गाजर केवल खाने के लिए ही नहीं स्किन केयर में भी करें इस्तेमाल, बेमिसाल हैं फायदे

सर्दी में गाजर केवल खाने के लिए ही नहीं स्किन केयर में भी करें इस्तेमाल, बेमिसाल हैं फायदे

0
सर्दी में गाजर केवल खाने के लिए ही नहीं स्किन केयर में भी करें इस्तेमाल, बेमिसाल हैं फायदे

[ad_1]

हाइलाइट्स

त्वचा पर गाजर का इस्तेमाल करके आप ऑयली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.
चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए गाजर का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं.

Carrot Face Pack Benefits: सर्दियों के सीजन में मार्केट में गाजर मिलना भी शुरू हो जाती है. पोषक तत्वों से भरपूर गाजर का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऐसे में सर्दियों के दौरान ज्यादातर लोग गाजर के हलवे से लेकर गाजर की अलग-अलग डिश खाना पसंद करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि केवल खाने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन केयर के लिए भी गाजर (Carrot face pack) का इस्तेमाल बेस्ट होता है.

कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर गाजर को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. ऐसे में सर्दियों के दौरान गाजर का उपयोग करके आप त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में गाजर का इस्तेमाल और इससे जुड़े कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

आयली स्किन से पाएं छुटकारा

त्वचा पर गाजर का इस्तेमाल करके आप ऑयली स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए गाजर के जूस में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करें. अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. दिन में दो बार ये नुस्खा अपनाने से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल कम होने लगेगा.

ये भी पढ़ें: स्किन केयर में ऐसे करें नमक और सरसों के तेल का इस्तेमाल, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

त्वचा पर आएगा निखार

सर्दियों में निखरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए भी गाजर का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. इसके लिए गाजर को कद्दूकस में घिस लें. अब 1 चम्मच गाजर में 1 चम्मच ओट्स और 1 चम्मच सेब घिस कर मिला लें. इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन का ग्लो मेंटेन रखने के लिए इन ऑयल का करें इस्तेमाल

झुर्रियों को कहें गुडबाय

चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाने के लिए आप गाजर का फेस पैक ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध, 1 चुटकी हल्दी और घिसी हुई गाजर मिक्स कर लें. अब इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें.

कील-मुहांसे होंगे दूर

गाजर की मदद से आप चेहरे के कील-मुंहासों को भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में गाजर का रस और 2-3 बूंद गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters

[ad_2]

Source link