हाइलाइट्स
इस साल 24 नवंबर को तुलसी विवाह का समय शाम 05:25 पीएम से है.
शुक्र प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम 07:06 पीएम से रात 08:06 पीएम तक.
इस साल तुलसी विवाह के दिन 3 शुभ योग का निर्माण हो रहा है, उसके साथ ही प्रदोष व्रत और शुक्रवार दिन का संयोग बना है. इस दिन आप भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपके परिवार में सुख और समृद्धि बढ़ेगी, साथ ही शिव कृपा से आपके सभी दुखों का अंत हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि तुलसी विवाह के दिन कौन से शुभ योग और संयोग बन रहे हैं.
तुलसी विवाह 2023: 3 शुभ संयोग बढ़ाएंगे धन-वैभव
इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर दिन शुक्रवार को है. उस दिन ही शुक्र प्रदोष व्रत है और इसके अलावा शुक्रवार को माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है. तुलसी विवाह कराने से परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आएगी. लक्ष्मी कृपा से धन और वैभव बढ़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. शुक्र प्रदोष पर शिव पूजा करने से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
ये भी पढ़ें: घर में कौन सी तुलसी लगाना शुभ? जानें रामा-श्यामा तुलसी से जुड़ी 7 महत्वपूर्ण बातें, न करें यह बड़ी गलती
3 शुभ योग में तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत
24 नवंबर को तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग बन रहे हैं. पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग है. इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग में तुलसी विवाह और शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा होगी.
उस दिन सिद्धि योग सूर्योदय से लेकर 09:05 एएम तक है, फिर व्यतीपात योग शुरू होगा. तुलसी विवाह वाले दिन अमृत सिद्धि योग 06:51 एएम से 04:01 पीएम तक है. रेवती और अश्विनी नक्षत्र होंगे.
ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा को मनाते हैं देव दीपावली, लेकिन इस साल अलग-अलग दिन क्यों? ज्योतिषाचार्य से जानें तारीख और मुहूर्त
तुलसी विवाह 2023 का समय
24 नवंबर को शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन होगा. इस साल तुलसी विवाह का समय शाम 05:25 पीएम से है.
तुलसी विवाह 2023 तिथि मुहूर्त
कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि की शुरूआत: 23 नवंबर, रात 09 बजकर 01 मिनट से
कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि की समाप्ति: 24 नवंबर, शाम 07 बजकर 06 मिनट पर
कब होगी शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा?
कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ: 24 नवंबर, शाम 7 बजकर 06 मिनट से
कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी तिथि का समापन: 25 नवंबर, शाम 5 बजकर 22 मिनट पर
शुक्र प्रदोष पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम 07:06 पीएम से रात 08:06 पीएम तक
.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Tulsi vivah
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 08:33 IST