मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं. बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके बच्चों पर तो जान छिड़कते हैं. अर्पिता की लाइफ में खुशियां भरने का कोई मौका वह हाथ से जाने नहीं देते हैं, ऐसे में अर्पिता को भी मौका मिला तो बहन ने भाई के बर्थडे पर ना सिर्फ ग्रैंड पार्टी होस्ट की बल्कि सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट लिख सलमान को अपनी लाइफ लाइन बताया है.
सलमान खान अक्सर अपनी बर्थडे पार्टी पनवेल फार्म हाउस पर होस्ट करते हैं, लेकिन इस बार अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की. पार्टी की एक फोटो शेयर कर अर्पिता ने अपने भाई के लिए प्यार जताया तो बैकग्राउंड में कार्तिक आर्यन भी नजर आए. सलमान अपनी बहन को गले लगाते हुए जहां पोज दे रहे थे, वहीं ठीक पीछे कार्तिक किसी से मस्ती भरे अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर थोड़ी ब्लर है लेकिन ध्यान से देखने पर आ उन्हें पहचान सकते हैं.
कैटरीना कैफ ने सलमान खान को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, 3 बार लिखी ये बात
अर्पिता ने सलमान को लाइफ लाइन बताया
अर्पिता खान ने पार्टी की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘हैप्पिएस्ट बर्थडे टू माय लाइफ लाइन, आपकी तरह अमेजिंग लोगों को अब नहीं बनाते. हमेशा साथ होने के लिए शुक्रिया भाई. आई लव यू’.
(फोटो साभार: arpitakhansharma/Instagram)
अर्पिता की हो रही तारीफ
अर्पिता खान ने पार्टी में आए गेस्ट के साथ कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. बहन अलविरा भी नजर आ रही हैं. इस शानदार पार्टी के लिए कई लोग अर्पिता की तारीफ करते हुए शुक्रिया भी कह रहे हैं.

(फोटो साभार: arpitakhansharma/Instagram)
संगीता बिजलानी की हो रही चर्चा
अर्पिता खान और आयुष शर्मा की इस पार्टी में कार्तिक आर्यन, संगीता बिजलानी, सुनील शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, यूलिया वंतूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचें हुए थे. इस पार्टी में सलमान का परिवार ब्लैक और ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आया. सलमान के बर्थडे की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, सबसे ज्यादा चर्चा तो संगीता बिजलानी को लेकर हो रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arpita Khan Sharma, Kartik aaryan, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 21:14 IST