Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentसलमान खान तो फ‍िल्‍मों में भी KISS से करते हैं परहेज, अब...

सलमान खान तो फ‍िल्‍मों में भी KISS से करते हैं परहेज, अब Ex गर्लफ्रेंड को खुलेआम चूमा; ताजा Video हुआ वायरल


बॉलीवुड में कई स‍ितारों ने स्‍क्र‍िप्‍ट की ड‍िमांड के नाम पर फिल्‍मों में खूब इंटीमेट सीन क‍िए हैं. पर सलमान खान (Salman Khan) ने अभी फिल्‍मों में अपनी ‘नो क‍िस‍िंग पॉल‍िसी’ को कायम रखा है. फैंस के ‘भाईजान’ अब भी पर्दे पर क‍िस‍िंग सीन करने से परहेज करते हैं. लेकिन सोमवार की रात अपनी बर्थडे पार्टी में जब उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड संगीत ब‍िजलानी (Sangeeta Bijlani) पहुंचीं तो सलमान ने अपने प्‍यार और लगाव को उन्‍हें KISS कर जाह‍िर क‍िया. अक्‍सर पार्टीज में अपने स्‍वैग से एंट्री और एग्‍ज‍िट करने वाले सलमान अक्‍सर मीड‍िया के कैमरों के सामने कम ही पर्सनल अंदाज में नजर आते हैं. लेकिन अपने बर्थडे के मौके पर सलमान का ये बेहद अलग अंदाज देखने को म‍िला है.

आज यानी 27 द‍िसंबर को सलमान अपना जन्‍मदिना मना रहे हैं. ऐसे में उनके जन्‍मदिन की रात उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा ने अपने घर पर सलमान के बर्थडे की ग्रैंड पार्टी दी. इस पार्टी में बॉलीवुड की जानीमानी हस्‍त‍ियां शाम‍िल हुईं. इस पार्टी में सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड और उनकी अच्‍छी दोस्‍त रहीं संगीता ब‍िजलानी भी नजर आईं. कहना पड़ेगा कि संगीता ब्‍लू श‍िमरी म‍िनी ड्रेस में गजब की लग रही थीं.

संगीता ब्‍लू श‍िमरी म‍िनी ड्रेस में गजब की लग रही थीं. (Viral bhayani)

ऐसे पार्टी में पहुंचीं संगीत को देख सलमान खान काफी भावुक नजर आए. वो न केवल उनके साथ बाहर खड़े रहे बल्‍कि संगीता के माथे पर प्‍यार से Kiss करते हुए भी नजर आए.

Happy Birthday, Salman Khan, Sangeeta Bijlani, Bollywood, Celebrity, Actor, Shah Rukh Khan, Salman Khan and Sangeeta Bijlani, Salman Khan and Sangeeta Bijlani interview, who is Sangeeta Bijlani

सलमान खान संगीता को पार्टी में बाहर तक छोड़ने आए. (Viral Bhayani)

संगीता के साथ कुछ यूं इमोशन अंदाज में नजर आए सलमान खान.

Happy Birthday, Salman Khan, Sangeeta Bijlani, Bollywood, Celebrity, Actor, Shah Rukh Khan, Salman Khan and Sangeeta Bijlani, Salman Khan and Sangeeta Bijlani interview, who is Sangeeta Bijlani

27 द‍िसंबर को सलमान अपना 57वां जन्‍मदिना मना रहे हैं. (Viral Bhayani)

इतना ही नहीं सलमान खान के बाय करने के बाद जब संगीता अपनी गाड़ी में बैठने लगीं और शेरा उनके ल‍िए दरवाजा खोलने लगा तो सलमान ने शेरा को भी डांट लगा दी और खुद संगीता के ल‍िए दरवाजा खोला.

Tags: Salman khan, Sangeeta Bijlani





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments