नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने बीते 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया था. अपने बर्थडे के दिन सलमान सालों से अपने दोस्तों के लिए पार्टी देते आ रहे हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया. सलमान की बर्थडे पार्टी हमेशा सुर्खियों में रहती है, क्योंकि उनके इस पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगता है, लेकिन इस बार उनकी बर्थडे पार्टी किसी और वजह से सुर्खियों में रही.
बता दें, इस साल सलमान खान की बर्थडे पार्टी में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड व मशहूर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) भी पहुंची थीं और सलमान खान ने उनके माथे पर किस (Kiss) किया था, जिसका एक वीडियो अब तक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस क्यूट से वीडियो पर भाईजान के फैंस जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. बता दें, एक वक्त ऐसा था जब सलमान एक्ट्रेस पर अपनी जान छिड़कते थे.
10 सालों तक एक-दूसरे को किया था डेट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि बात शादी तक भी पहुंच गई थी. बता दें, सलमान और संगीता ने एक दूसरे को 10 सालों तक डेट किया था. दोनों ने साल 1986 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. खबरों के अनुसार, सलमान और संगीता की शादी की कार्ड भी छप चुकी थी, लेकिन उसी दौरान संगीता ने सलमान से ब्रेकअप कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Salman khan, Sangeeta Bijlani
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 09:00 IST