Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला 5G फोन, पूरे ₹6000 की छूट; साथ...

सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला 5G फोन, पूरे ₹6000 की छूट; साथ 30W चार्जर FREE


ऐप पर पढ़ें

200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में लॉन्च हुआ HONOR 90 5G अब सस्ता हो गया है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसे 6000 रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। साथ में ग्राहकों को फोन की खरीद पर 699 रुपये कीमत का 30W चार्जर एकदम FREE मिल रहा है। सिर्फ कैमरा ही नहीं है बल्कि इसमें कई हैवी स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। फोन में 5000 एमएएच बैटरी के साथ 19GB तक की तगड़ी रैम भी मिलती है। डिस्काउंट के बाद कितनी रह गई है फोन की कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

₹6000 कम में खरीदें 200MP कैमरे वाला फोन

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+512GB में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB रैम मॉडल की कीमत 37,999 रुपये जबकि 12GB रैम मॉडल की कीमत 39,999 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। इस समय, अमेजन पर इसका 8GB रैम मॉडल पूरे 3000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 34,999 रुपये और 12GB रैम मॉडल पूरे 3000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 36,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, ICICI बैंक कार्ड (क्रेडिट/डेबिट) से खरीदी कर 3000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ले सकते हैं। आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं। फोन की खरीद पर 699 रुपये कीमत का 30W चार्जर एकदम FREE मिल रहा है। (नोट- खरीदारी करने से पहले बैंक समेत सभी ऑफर की डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें।)

पैसा वसूल डील: पहली बार ₹11000 में JioBook Laptop, सिर्फ यहां मिल रहा सस्ता

चलिए अब जानते हैं Honor 90 5G में क्या-क्या खास मिलता है:

फोन में 7GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट

फोन कर्व्ड बेजल्स वाले 6.7 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड मैजिक ओएस 7.1 पर काम करता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+256GB और 12GB+512GB में आता है। फोन में 7GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है, यानी फोन में 19GB तक रैम मिलती है। फोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

200MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी

फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे हैं, जिसमें 200-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है, साथ में एक एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का सेंसर है, जो डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट में लगा है। सेल्फी कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह आंखों के लिए सुरक्षा के लिए यह फाइव फोल्ड आई प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में एआई व्लॉग मास्टर और ऑन जोन कूलिंग ड्राइव सिस्टम जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है।

 

(कवर फोटो क्रेडिट-gsmarena)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments